Bihar Assembly Elections 2025

Meghalaya murder case: 'उसने मुझसे फोन मांगा और फिर...', सोनम रघुवंशी के साथ बस में यात्रा करने वाली छात्रा का चौंकाने वाला खुलासा

उत्तर प्रदेश की एक छात्रा ने सनसनीखेज दावा किया है कि उसने मेघालय हनीमून मर्डर मामले की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के साथ वाराणसी से गाजीपुर तक एक ही बस में यात्रा की थी.

Imran Khan claims
x

Meghalaya murder case: उत्तर प्रदेश की एक छात्रा ने सनसनीखेज दावा किया है कि उसने मेघालय हनीमून मर्डर मामले की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के साथ वाराणसी से गाजीपुर तक एक ही बस में यात्रा की थी. गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र के होलीपुर गांव की उजाला यादव ने बताया कि यह घटना 8 जून की रात को हुई, जब वह और सोनम एक ही बस में सवार थीं. 

उजाला ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले सोनम को वाराणसी रेलवे स्टेशन के बाहर देखा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उजाला ने कहा, "सोनम के साथ दो युवक भी थे." बाद में, बस टर्मिनल पर दोनों एक ही बस में चढ़ गए. उजाला के मुताबिक, सोनम ने अपना चेहरा दुपट्टे से ढक रखा था और टी-शर्ट पहनी थी. 

यात्रा के दौरान संदिग्ध व्यवहार

यात्रा के दौरान सोनम का व्यवहार संदिग्ध था. उजाला ने बताया, "वह मेरी सीट के बगल में बैठी थी. यात्रा के दौरान उसने अपने बगल में बैठे एक पुरुष यात्री से किसी को फोन करने के लिए अपना फोन मांगा, लेकिन उसने फोन देने से इनकार कर दिया. बाद में, सोनम ने उजाला का फोन उधार लिया, एक नंबर डायल किया और फिर उसे डिलीट करके फोन वापस कर दिया. 

सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह

सोनम ने उजाला को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी. मीडिया  रिपोर्ट के अनुसार, सोनम ने कहा, "बेकार की चीजें मत देखो।" उजाला उस समय हनीमून मर्डर मामले की ऑनलाइन खबरें पढ़ रही थी.  सोनम ने बार-बार पूछा कि वह गोरखपुर कितनी जल्दी पहुंच सकती है?

सोनम की पहचान का खुलासा

उजाला ने बताया, "मैंने कुछ सेकंड के लिए उसका चेहरा देखा, जब उसने मेरी बोतल से पानी लिया और दुपट्टा हटाकर अपने चेहरे पर छिड़का।" अगले दिन टीवी पर खबर देखकर उजाला ने सोनम को पहचान लिया. उजाला ने मीडिया को बताया, "मैंने तुरंत उन्हें पहचान लिया और सोचा कि शायद वह नंदगंज क्षेत्र में ढाबे के पास ही उतर गई होंगी.'

मेघालय हनीमून मर्डर का मामला

23 मई को राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय में हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. 2 जून को राजा का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में एक गहरी खाई में मिला. सोनम 9 जून को गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुकी है. पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन किराए के हत्यारों आकाश ठाकुर, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी.

India Daily