नीले ड्रम वाली मुस्कान बनी मां, पति सौरभ के बर्थडे पर दिया बेटी को जन्म, लेकिन आया ये बड़ा ट्विस्ट
मेरठ जेल में बंद मुस्कान ने मेडिकल कॉलेज में एक बेटी को जन्म दिया. वह पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में है. परिवार के न आने और नवजात के डीएनए टेस्ट की मांग से मामला फिर सुर्खियों में है.
मेरठ: पति सौरभ की हत्या के आरोप में मेरठ जेल में बंद मुस्कान ने सोमवार शाम मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक बेटी को जन्म दिया. रविवार रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे जेल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. शाम करीब सात बजे गायनिक वार्ड में सामान्य डिलीवरी हुई. विभाग की एचओडी और लगभग दस डॉक्टरों व स्टाफ की टीम लगातार उसकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रही है.
परिजनों को दी गई सूचना, लेकिन मिलने कोई नहीं पहुंचा
जेल प्रशासन ने मुस्कान के परिजनों को अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दे दी थी, परंतु सोमवार शाम तक कोई भी परिवारजन उससे मिलने नहीं आया. जेल प्रशासन ही पूरी देखभाल कर रहा है. सुरक्षा कारणों से मुस्कान जिस वार्ड में भर्ती है, उसके आसपास का पूरा क्षेत्र खाली करा दिया गया है.
सौरभ की हत्या का सनसनीखेज मामला
ब्रह्मपुरी इलाके की इंदिरानगर निवासी मुस्कान का साहिल नाम के युवक से प्रेम संबंध था. मुस्कान का पति सौरभ लंदन में बेकरी में काम करता था और फरवरी 2025 में भारत आया था. तीन मार्च की रात मुस्कान ने खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर सौरभ को बेहोश किया. इसके बाद साहिल के साथ मिलकर उसकी चाकुओं से हत्या कर दी.
हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें एक नीले ड्रम में सीमेंट डालकर छिपाया गया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश भाग गए, लेकिन 18 मार्च को पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. 19 मार्च से दोनों जेल में बंद हैं.
जेल में चल रहा था गर्भावस्था का उपचार
गिरफ्तारी के समय ही यह पुष्टि हो गई थी कि मुस्कान गर्भवती है. इस कारण जेल में उसे संबंधित सुविधाएँ दी जा रही थीं. रविवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे मेडिकल रेफर किया गया, जहाँ सोमवार को उसने बच्ची को जन्म दिया.
सौरभ के जन्मदिन पर जन्मी बेटी
दिलचस्प संयोग यह है कि मुस्कान ने जिस दिन बेटी को जन्म दिया, उसी दिन सौरभ का जन्मदिन भी था, 24 नवंबर. मुस्कान की सात वर्षीय बड़ी बेटी पहले से ही नाना-नानी के पास रह रही है. नवजात और मुस्कान दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
डीएनए जांच की मांग फिर चर्चा में
सौरभ के परिवार ने पहले ही नवजात के डीएनए टेस्ट की मांग की थी. सौरभ के बड़े भाई राहुल ने कहा था कि बच्चे को अपनाने का फैसला डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. अब यह देखना होगा कि पुलिस या कोर्ट इस संबंध में आगे क्या प्रक्रिया शुरू करती है.
और पढ़ें
- सोयाबीन की सब्जी नहीं बनी टेस्टी तो पति ने ईंट से सिर फोड़कर कर दी हत्या, जानें कहां का है दिल दहला देने वाला मामला?
- पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर फिर बनने वाली मां! बेटी के साथ बनाए वीडियो से हुआ खुलासा
- आसमान से गिरा 25 किलो का ‘बर्फ का गोला’! नजारा देख घबरा उठे ईंट भट्ठे पर काम रहे मजदूर; जांच जारी