विवाहित महिला को नाबालिग के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, राज खुलने के डर से दोनों ने 6 साल की बच्ची को किया कत्ल

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या एक विवाहित महिला और उसके किशोर प्रेमी ने इसलिए कर दी क्योंकि बच्ची ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और अपने पिता को बताने की धमकी दी थी.

Social Media
Babli Rautela

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला और उसके किशोर प्रेमी ने एक 6 साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी. बच्ची ने उन्हें 'आपत्तिजनक स्थिति' में देख लिया था और अपने पिता को बताने की धमकी दी थी.

मृतका उर्वी बुधवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर से लापता हो गई थी. उस समय घर में एक पारिवारिक समारोह चल रहा था. परिवार वालों ने पहले उसे आस-पास ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

कुएं से मिला शव 6 साल की बच्ची का शव

करीब 1:30 बजे बच्ची का शव एक सुनसान कुएं से बरामद हुआ. शव को जूट के बोरे में भरकर फेंका गया था और उसके गले में कपड़ा कसकर बंधा हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया, 'लड़की ने गिरफ्तार महिला और नाबालिग को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. उसने अपने पिता को सब बताने की धमकी दी. डर के कारण दोनों ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.'

करीब 30 साल की महिला ने स्वीकार किया है कि वह पिछले तीन महीनों से 17 साल के किशोर के साथ संबंध में थी. घटना वाले दिन उसके पति और सास घर से बाहर थे, तभी उसने किशोर को घर बुला लिया.

अपराध का खुलासा 

अधिकारियों के अनुसार, जब बच्ची ने धमकी दी कि वह अपने पिता को बताएगी, तो दोनों घबरा गए और उसकी हत्या कर दी. बाद में शव को बोरे में भरकर गांव के बाहर स्थित एक खाली कुएं में फेंक दिया. गिरफ्तारी के समय महिला के हाथ पर खरोंच और काटने के निशान पाए गए, जो संभवतः बच्ची द्वारा भागने की कोशिश के दौरान लगाए गए थे.

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और किशोर को भी हिरासत में लेकर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच की जा रही है.