शादी के लिए शोले का वीरू बना युवक, बिजली के टॉवर पर चढ़कर किया हंगामा, वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरीचौरा इलाके में शनिवार को फिल्म शोले का मशहूर सीन तब ताजा हो गया जब एक युवती से शादी करने के लिए युवक बिजली के खंबे पर चढ़ गया.
Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरीचौरा इलाके में शनिवार को फिल्म शोले का मशहूर सीन तब ताजा हो गया जब एक युवक शादी की मांग को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. इस अनोखी घटना ने स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन को चार घंटे तक परेशान रखा.
सूरज भारती नाम का युवक जो रामपुर कारखाना, देवरिया का रहने वाला था प्रेम शादी की जिद करने लगा. दरअसल सूरज अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. वहीं, मौसी के गांव की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. सूरज उस युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के परिवारवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. इस फैसले से नाराज होकर सूरज ने अनोखा और खतरनाक कदम उठाते हुए गांव के पास स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ने का फैसला किया.
बिजली के टॉवर पर चढ़कर किया हंगामा
युवक के टॉवर पर चढ़ने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. आस पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन सूरज अपनी मांग पर अड़ा रहा. युवक की मौसी ने भी लाउडस्पीकर के जरिए उसे समझाने की कोशिश की. शाम ढलने के बाद सूरज को यह आश्वासन दिया गया कि उसकी बात सुनी जाएगी. इसके बाद ही वह नीचे उतरने को तैयार हुआ. जैसे ही सूरज नीचे उतरा, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. थाने में समझाने के बाद पुलिस ने सूरज को उसके परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद इलाके में सूरज की हरकत चर्चा का विषय बन गई.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. लोगों ने सूरज की इस हरकत को शोले के वीरू से जोड़ा और इसे हास्यास्पद और खतरनाक करार दिया. इस घटना ने दिखाया कि भावनात्मक फैसलों में संयम और समझदारी कितनी जरूरी है. पुलिस ने सही तरीके से स्थिति को संभाला, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
और पढ़ें
- BBL 2024-25: बेटे की गेंद पर छक्का तो पिता ने पकड़ा कैच! बिग बैश लीग में घटी अनोखी घटना, वायरल हुआ Video
- National Youth Day 2025: राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में क्यों मनाईं जाती है स्वामी विवेकानंद जयंती? जानें इतिहास और महत्व
- लॉ स्टूडेंट के लिए पार्टी बनी काल, नोएडा के अपार्टमेंट के 7वें मंजिल से गिरकर हुई मौत