Krishna Janmashtami 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ क्षेत्र में NSG की मॉकड्रिल, अंडरवाटर ड्रोन, एआई कैमरों का हो रहा इस्तेमाल, 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के आसपास मजबूत सुरक्षा ढांचे के लिए निर्देश जारी किए थे, जिसमें जिले को पड़ोसी क्षेत्रों से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग भी शामिल थे.

Imran Khan claims
Social Media

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हैं. महाकुंभ, जो हर 12 साल में एक बार होता है, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा. इस आयोजन में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में राज्य पुलिस ने शहर भर में कठोर सुरक्षा उपाय किए हैं. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने कहा कि इस आयोजन के दौरान सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए थे. पुलिस ने इन निर्देशों के तहत सात प्रमुख मार्गों पर 102 सुरक्षा चौकियां स्थापित की हैं. इन चौकियों के जरिए वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जाएगी.

1000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की हुई तैनाती

इस दौरान यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयार है. इस आयोजन में 1000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा, 71 निरीक्षक, 234 उप-निरीक्षक, 645 कांस्टेबल और 113 होमगार्ड/प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों को तैनात किया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर करने के लिए 5 वज्र वाहन, 10 ड्रोन और 4 एंटी-सबोटेज टीमों को क्षेत्र में गश्त के लिए लगाया गया है. इसके साथ ही, "अडिग सुरक्षा चक्रव्यूह" के नाम से एक बहुस्तरीय सुरक्षा तंत्र भी लागू किया गया है, जो मंदिरों और अखाड़ों जैसी महत्वपूर्ण जगहों की रक्षा करेगा.

महाकुंभ 2025 में सुरक्षा को लेकर अत्याधुनिक तकनीकों का होगा इस्तेमाल

वहीं, सीएम के निर्देशानुसार, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूपी पुलिस अत्याधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल कर रही है. 2700 एआई कैमरे और 113 अंडरवाटर ड्रोन लगाए गए हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) के साथ मिलकर सुरक्षा तैयारियों के लिए मॉक ड्रिल भी की गई हैं.

महासंयोग में होगा महाकुंभ का शुभारंभ

महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्व 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या), और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होंगे. इस विशाल धार्मिक आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं का आना जगजाहिर है. इसके साथ ही यहां गंगा, यमुन, और सरस्वती के संगम स्थल पर आयोजित होगा.

 

India Daily