लखनऊ में ट्रक ने दो गाड़ियों में मारी टक्कर, 4 ने तोड़ा दम, CM योगी ने जताया दुख
लखनऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा किसान पथ पर हुआ, जहां एक ट्रक ने दो गाड़ियों को टक्कर मार दी.
Lucknow Road Accident: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा किसान पथ पर हुआ, जब एक ट्रक और दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई. ट्रक ने ओमिनी वैन और इनोवा कार को टक्कर मारी, जिससे दोनों कारों के पखच्चे उड़ गए.
हादसा इतना भयानक था कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस दुर्घटना में कुल 11 लोग घायल हुए थे, जिनमें से चार की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
डीसीपी पंकज सिंह का बयान
एडीसीपी ईस्ट पंकज सिंह ने बताया कि इस हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए थे, जिनमें से चार की मौत हो गई है. घायलों का इलाज जारी है और हादसे के बाद से किसान पथ पर यातायात सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
सीएम योगी का दुख व्यक्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों को शीघ्र उपचार दिलाने के निर्देश दिए और उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना की.
मृतकों के नाम व पता
- इनोवा सवार शहजाद (38) निवासी मुज्जफरनगर
- किरन यादव पत्नी लालता प्रसाद (38) निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट, लखनऊ
- कुन्दन पुत्र लालता प्रसाद (18) निवासी खंडक देवा रोड, थाना चिनहट, लखनऊ
- हिमांशु पुत्र बजरंग यादव निवासी खंडक देवा रोड, थाना चिनहट, लखनऊ
घायलों के नाम व पता
- राजन पुत्र इश्तियाक, निवासी तिलहर थाना, जनपद शाहजहांपुर
- तसलीम हुसैन पुत्र सराफत हुसैन (30)
- इन्तजार पुत्र वजीर (32)
- सुशील पुत्र वीरेन्द्र सिंह (28)
- शाहरुख पुत्र रियाजुल (28)
- शकील अहमद पुत्र सादिद अहमद (32)
- लाले यादव उर्फ शोभित पुत्र बन्दू लाल (18)