menu-icon
India Daily

बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर लड़की को लाइव देखता था, मकान मालिक की घिनौनी करतूत का कैसे हुआ पर्दाफाश?

लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मकान मालिक पर अपनी किराएदार महिला के बाथरूम में गुप्त कैमरा लगाने और उसकी निजी जिंदगी की लाइव वीडियो देखने का गंभीर आरोप लगा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Lucknow news
Courtesy: AI IMAGE

Lucknow news: लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मकान मालिक पर अपनी किराएदार महिला के बाथरूम में गुप्त कैमरा लगाने और उसकी निजी जिंदगी की लाइव वीडियो देखने का गंभीर आरोप लगा है. यह घटना तब उजागर हुई, जब पीड़िता को संदिग्ध कैमरा मिला और उसने इसकी शिकायत मकान मालिक से की. मामले ने तब और गंभीर मोड़ ले लिया, जब मकान मालिक ने कथित तौर पर महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश की और उसे धमकियां दीं.

बहराइच की रहने वाली एक युवती लखनऊ में किराए के मकान में रहती है  उसने बताया कि 24 जून को उसे अपने बाथरूम में एक छिपा कैमरा मिला. यह कैमरा वाई-फाई से जुड़ा था, जिसके जरिए मकान मालिक उसकी निजी गतिविधियों की लाइव वीडियो देख रहा था. पीड़िता ने बताया, "मैंने जब कैमरा देखा तो मैं स्तब्ध रह गई. यह मेरी निजता का घोर उल्लंघन था." उसने तुरंत मकान मालिक से इसकी शिकायत की, लेकिन जवाब में उसे अपमान और धमकियों का सामना करना पड़ा.

मकान मालिक की शर्मनाक हरकत

पीड़िता के अनुसार, जब उसने कैमरा हटाने की कोशिश की, तो मकान मालिक ने पहले माफी मांगी. लेकिन जब उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो मकान मालिक का व्यवहार बदल गया. उसने कथित तौर पर महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश की. पीड़िता ने बताया, "मुझे खुद को कमरे में बंद करना पड़ा ताकि मैं सुरक्षित रह सकूं." इसके बाद मकान मालिक ने धमकी दी कि अगर उसने इस घटना की शिकायत की, तो वह उसकी बहन और मां को जान से मार देगा.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 

मामले की गंभीरता को देखते हुए दुबग्गा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया, "हमने मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है." पुलिस ने गुप्त कैमरे को जब्त कर लिया है और तकनीकी जांच के लिए इसे फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. इस मामले ने शहर में निजता और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

समाज में बढ़ती असुरक्षा

यह घटना न केवल एक महिला की निजता के हनन का मामला है, बल्कि यह समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर भी सवाल उठाती है. किराए पर रहने वाली महिलाओं के लिए यह एक चेतावनी है कि उन्हें अपने आसपास सतर्क रहने की जरूरत है. इस तरह की घटनाएं न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि सामाजिक विश्वास को भी कमजोर करती हैं.