IND Vs SA

BJP Candidate List 2024: UP के इन 24 BJP सांसदों के टिकट पर लटकी तलवार, क्या पार्टी नये चेहरों पर जताएगी एतबार?

Lok Sabha Election 2024: BJP जल्द ही तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है. चर्चा है कि इस लिस्ट में यूपी की बची हुई 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है. कहा जा रहा है कि बीजेपी मौजूदा सांसदों का बड़े पैमाने पर टिकट काटकर नये चेहरे को मौका दे सकती है.

Tushar Srivastava

BJP Candidate List 2024: दो लिस्ट जारी करने के बाद बीजेपी तीसरे लिस्ट को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है. सियासी गलियारों से छन कर आ रही खबरों के मुताबिक बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट 17 या 18 मार्च को जारी कर सकती है. पहली सूची में UP की अस्सी में 51 सीटों के प्रत्याशियों के ऐलान के बाद बची हुई सीटों को लेकर माथापच्ची जारी है. पॉलिटिकल कॉरिडोर में चर्चा है कि बीजेपी हाईकमान 24 सीटों नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतार सकती है. 

चर्चा है कि पार्टी के मौजूदा सांसद नेता रीता बहुगुणा जोशी, वरुण गांधी, मेनका गांधी, जनरल वी के सिंह, ब्रज भूषण शरण सिंह, रमापति त्रिपाठी, संघमित्रा मौर्य, सत्यदेव पचौरी, संतोष गंगवार की टिकट दावेदारी पर तलवार लटका हुआ है. बीजेपी मुरादाबाद, गाज़ियाबाद, अलीगढ़, मेरठ, हाथरस, बरेली, पीलीभीत, सुल्तानपुर, गोंडा, बदायूं, रायबरेली, कौशाम्बी, प्रयागराज, कैसरगंज, कानपुर गाजीपुर, मछलीशहर, मैनपुरी,देवरिया, सहारनपुर और फूलपुर संसदीय सीट पर उम्मीदवार के चयन को फाइनल चट देने में जुटा हुआ है. 

जानें टिकट कटने का पैमाना 

माना जा रहा है कि मेरिट और क्षेत्रीय-जातीय समाजिक समीकरण के आधार पर बीजेपी नए चेहरों पर दांव लगा सकती है. मौजूदा सांसदों के टिकट कटने का सबसे बड़ा पैमाना जनता के बीच छवि बेहतर न होना उनकी निष्क्रियता बताया जा रहा है. चर्चा है कि उन सांसदों का भी बीजेपी टिकट काट सकता है जिनकी उम्र सीमा 75 पार हो गई है.