Lok Sabha Election 2024: क्या दूसरी लिस्ट में मेनका, वरुण और बृजभूषण को मिलेगी जगह, कब करेगी BJP 2nd लिस्ट रिलीज
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की दूसरी लिस्ट के लिए बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच खबर है कि पार्टी अपने कई सांसदों का टिकट काट सकती है. जानकारी के अनुसार कैसरगंज सीट से सांसद बृजभूषण सिंह की टिकट पर भी संशय की स्थिती बनी हुई है.
Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा सीटों को लेकर खींचतान जारी है. प्रदेश की 80 में से 51 सीटों पर पार्टी ने पहली लिस्ट में ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है और 6 सीट अपने सहयोगी दलों को दे दिया है. इसके बाद प्रदेश के बची हुई अन्य 23 सीट पर उम्मीदवारें को नाम से पहले पार्टी में विचार विमर्श का दौर जारी है.
इसी बीच सियासी गलियारों में इस बात को लेकर भी चर्चा तेज हो चुकी है बीजेपी अपने मौजूदा सांसदों का टिकट काटती है? चर्चा इस बात की भी हो रही है कि क्या पार्टी अपने सांसद बृजभूषण शरण सिंह, मेनका गांधी और वरुण गांधी को फिर मौका देगी.
सूत्रों की मानें तो अगली लिस्ट जारी करने से पहले बीजेपी गाजीपुर, देवरिया, बलिया, मेरठ, रायबरेली, गाजियाबाद सीट पर मंथन कर रही है. बता दें कि बीजेपी आज दिल्ली में एक अहम बैठक करने जा रही है और इस बैठक के बाद उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है.
बृजभूषण सिंह की टिकट पर संशय क्यों?
बृजभूषण शरण सिंह वर्तमान में कैसरगंज सीट से सांसद हैं और WFI के पूर्व अध्यक्ष है. बृजभूषण सिंह की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है लेकिन इस बार उनके टिकट पर संशय की स्थिती बनी हुई है. दरअसल, महिला पहलवानों की ओर से यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद बृजभूषण सिंह बीतें चर्चे में रहे थे. जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार उनकी टिकट पर संशय की स्थिती बनी हुई है. हालांकि, सियासी गलियारों में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि अगर बृजभूषण के टिकट पर संकट आता है तो उनकी पत्नी और बेटे को पार्टी टिकट देकर मैदान में उतार सकती है.
कई सांसदों की हो सकती है छुट्टी
उम्मीदवारो की दूसरी लिस्ट आने से पहले सियासी गलियारे में इस बात की भी चर्चा तेज है कि बीजेपी इस बार कई सीट पर नए चेहरे को मौका दे सकती है. जानकारी के अनुसार रायबरेली, पीलीभीत और सुल्तानपुर जैसी सीटों पर पार्टी किसी नए चेहरे को मैदान में उतार सकती है
पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
बीजेपी की ओर से बीते शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट में पार्टी ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम जारी किए थे. बता दें कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से, गृहमंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनावी मैदान में उतरे हैं.