Jaunpur Road Accident: जौनपुर में खौफनाक हादसा! ट्रेलर से टकराई श्रद्धालुओं की बस, 4 की मौत, 9 घायल

Jaunpur Road Accident: जौनपुर में छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं की लग्जरी स्लीपर बस ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हुई और 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बस अयोध्या से वाराणसी जा रही थी और हादसा ओवरटेकिंग के दौरान हुआ. स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है.

Social Media
Babli Rautela

Jaunpur Road Accident: जौनपुर में रविवार देर रात छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं की बस एक ट्रेलर से टकरा गई, जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिहीपुर क्रॉसिंग के पास हुआ. बस अयोध्या से वाराणसी जा रही थी और छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को लेकर धार्मिक स्थलों के दर्शन पर निकली थी.

इस लग्जरी स्लीपर बस (सीजी 07 सीटी 4781) में लगभग 50 यात्री सवार थे. ज्यादातर यात्रियों का संबंध छत्तीसगढ़ से था. ये सभी अयोध्या के दर्शन करके वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए जा रहे थे. जौनपुर के एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचा और घायल यात्रियों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल नौ यात्रियों को वाराणसी रेफर किया गया.

ओवरटेकिंग की कोशिश में हुआ हादसा

मौके पर मैजूद लोगों के अनुसार बस ने ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से बस ट्रेलर के दाहिने हिस्से से टकरा गई. टक्कर इतनी गंभीर थी कि बस का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री सीटों में फंस गए. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को किनारे हटाकर हाईवे पर जाम हटाया. हादसे में मारे गए यात्रियों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है. जिला अस्पताल में आपातकालीन व्यवस्था की गई और 108 एंबुलेंस लगातार घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाती रही.

स्थानीय समस्या पर भी उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिहीपुर क्रॉसिंग के पास लंबे समय से ट्रेलरों की अवैध पार्किंग और ओवरटेकिंग की समस्या बनी हुई है. यह स्थिति बार-बार इस तरह की दुर्घटनाओं का कारण बनती है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे स्थानों पर और सतर्कता बरती जाएगी और अवैध पार्किंग को रोकने के उपाय किए जाएंगे.

एसपी कौस्तुभ ने कहा, 'हादसे की तुरंत सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया. हम मृतकों के परिवारों से संपर्क कर रहे हैं और मामले की गहन जांच कर रहे हैं.'