प्रयागराज में भारतीय वायु सेना का विमान क्रैश, वीडियो में देखें पायलटों ने कैसे बचाई जान
प्रयागराज के रामबाग में सेना का जो विमान क्रैश हुआ, उसका इस्तेमाल हवाई अड्डों के आसपास पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाता है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित रामबाग इलाके में बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बमरौली वायुसेना स्टेशन से संबंधित भारतीय वायु सेना का एक विमान क्रैश हो गया. हालांकि विमान में बैठे दोनों पायलट समय रहते पैराशूट का इस्तेमाल कर लैंड कर गए जिससे एक बड़ा हादसा टल गया
इस हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें सफेद रंग का विमान नीचे गिरते हुए नजर आ रहा है साथ में पायलट पैराशूट से लैंडिंग करते नजर आ रहे हैं. प्रयागराज के रामबाग में सेना का जो विमान क्रैश हुआ, उसका इस्तेमाल हवाई अड्डों के आसपास पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाता है.
यह विमान वायुसेना पदक से सम्मानित और वायु सेना स्टेशन बामरौली के मुख्य परिचालन अधिकारी ग्रुप कैप्टन प्रवीण अग्रवाल और स्टेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप कैप्टन सुनील कुमार पांडे द्वारा संचालित किया जा रहा था. दोनों अधिकारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना की पुष्टि करते हुए डिफेंस पीआरओ विंग कमांडर देबर्थो धर ने कहा, 'यह ट्रेनिंग विमान में नियमित उड़ान थी.' उन्होंने बताया कि विमान नियमित उड़ान पर था तभी हवा में उसका इंजन खराब हो गया.
जांच समिति गठित
भारतीय वायु सेना ने विमान में आई तकनीकी खराबी के लिए जांच समिति का गठन करने के आदेश दिये हैं. भारतीय वायु सेना की ओर से एक पोस्ट में कहा गया है कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. भारतीय वायु सेना ने कारण का पता लगाने के लिए जांच समिति गठित करने का आदेश दिया है.
दूसरी आपात स्थिति
यह इस महीने दर्ज की गई दूसरी आपात स्थिति है. इससे पहले 10 जनवरी को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (RCS) के तहत संचालित एक नौ सीटों वाले विमान ने उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद राउरकेला हवाई अड्डे से लगभग 15-20 किलोमीटर पहले कंसोर के पास एक खुले मैदान में आपातकालीन लैंडिंग की थी.