ब्रजघाट पर अंतिम संस्कार के लिए लेकर पहुंचे शव, चिता से उठाया कफन तो उड़ गए होश, देखें वीडियो
मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ का बताया जा रहा है, जहां दो युवक ब्रजघाट पर एक शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की एक युवक को उन पर कुछ संदेह हुआ.
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थित ब्रजघाट पर गुरुवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना घटी. दो युवक शव लेकर उसका अंतिम संस्कार करने के लिए गंगा के किनारे पहुंचे. उन्होंने चिता सजाई और शव का अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया शुरू की.
युवक को हुआ शक तो हटाया गया कफन
इसी दौरान मौके पर मौजूद एक युवक को उन पर शक हुआ, इसके बाद जैसे की शव से कफन हटाकर देखा गया तो चिता पर शव की जगह प्लास्टिक का पुतला रखा हुआ मिला. यह सब देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
पुलिस को दी गई मामले की सूचना
बस फिर क्या था घाट पर मौजूद नितिन नामक युवक ने इसके बाद तुरंत पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया.
आपराधिक साजिश का मामला
प्रारंभिक जांच में यह मामला किसी धोखाधड़ी या आपराधिक साजिश का नजर आ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों की मंशा किसी जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर बीमा की राशि हड़पने, किसी अपराधी को कानून से बचाने या किसी बड़ी आपराधिक योजना को अंजाम देने की हो सकती है.
आरोपियों से गहन पूछताछ जारी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि हिरासत में लिये गए दोनों युवकों से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.