कानपुर में तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर, CCTV में देखें कैसे चेकिंग कर रही पुलिस को कुचला; तीन पुलिसकर्मी घायल

कानपुर के गंगा बैराज पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचल दिया. इस घटना में दो दरोगा और एक होमगार्ड घायल हुए हैं.

Pinterest
Km Jaya

कानपुर: गंगा बैराज पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बेहद गंभीर घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार कार चालक ने पुलिसकर्मियों पर जानबूझकर कार चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया. इस हमले में दो दरोगा और एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार एक घायल की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. 

इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक गंगा बैराज पर पुलिस की नियमित वाहन चेकिंग चल रही थी. इस दौरान दारोगा संजय कुमार, दारोगा पूरन सिंह और होमगार्ड हरकिशन वाहनों को रोककर जांच कर रहे थे. तभी बैराज की दिशा से एक कार तेज रफ्तार में आती हुई दिखाई दी.  पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने न तो ब्रेक लगाया और न ही रफ्तार कम की.

देखें वीडियो

वहां मौजूद लोगों ने क्या बताया?

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक कार चालक ने अचानक वाहन पुलिसकर्मियों की ओर मोड़ दिया. इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. पुलिसकर्मियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और तीनों वाहन की चपेट में आ गए. हादसे में दारोगा संजय कुमार और दारोगा पूरन सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं होमगार्ड हरकिशन की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों ने बताया कि उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है और उनका इलाज जारी है.

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?

घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और आसपास के सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई. उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कार चालक पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाकर तेजी से फरार हो रहा है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का नंबर ट्रेस करने और आरोपी की पहचान में जुटी हुई है. 

डीसीपी ने क्या दिया निर्देश?

कई विशेष टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. इस घटना को लेकर पुलिस विभाग में भारी नाराजगी है. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. डीसीपी सेंट्रल एस.के. सिंह ने कहा कि आरोपी की पहचान लगभग हो चुकी है. जिसके बाद जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.