दहेज में नहीं मिली थार तो दूल्हे ने बारात लाने से किया इनकार, मंडप में इंतजार करती रह गई दुल्हन
सहारनपुर के दौलतपुर गांव में शादी उस वक्त टूट गई जब दूल्हे पक्ष ने दहेज में थार कार की मांग न पूरी होने पर बारात लाने से मना कर दिया. दुल्हन पूरी रात इंतजार करती रही, लेकिन बारात नहीं आई. लड़की पक्ष ने दूल्हे अमनदीप और उसके चाचा सोनू पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुटी है.
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के दौलतपुर गांव में एक शादी उस वक्त टूट गई जब दूल्हे पक्ष ने दहेज में थार कार की मांग न पूरी होने पर बारात लाने से इनकार कर दिया. दुल्हन सजधज कर बैठी रही, मंडप में मेहमान इंतजार करते रहे, लेकिन बारात नहीं आई. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. दुल्हन के परिवार ने दूल्हे अमनदीप और उसके चाचा सोनू के खिलाफ दहेज मांगने की शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक, दौलतपुर निवासी अजय कुमार की बहन की शादी बेहट थाना क्षेत्र के हिरा खेड़ी गांव के रहने वाले अमनदीप से तय हुई थी. मई 2025 में सगाई के बाद दोनों परिवार 1 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे थे. लड़की पक्ष ने अपनी हैसियत से बढ़कर तैयारियां कीं, बैंकेट हॉल बुक कराया और दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल देने की व्यवस्था भी कर ली थी लेकिन शादी से कुछ घंटे पहले दूल्हे के चाचा सोनू ने फोन कर कहा कि अगर दहेज में थार कार नहीं दी गई, तो बारात नहीं आएगी.
क्यों नहीं आई बारात?
पहले तो लड़की पक्ष को यह मजाक लगा, लेकिन बाद में साफ हो गया कि यह दूल्हे वालों की नई मांग थी. रात होते-होते मंडप में बैठे मेहमानों के चेहरे पर सवाल थे, ढोल-नगाड़ों की आवाजें थम चुकी थीं और दुल्हन दरवाजे की ओर उम्मीद भरी आंखों से देखती रही लेकिन न बारात आई, न दूल्हा. दुल्हन का भाई अजय कुमार ने बताया कि परिवार ने हर संभव प्रयास किया ताकि शादी हो जाए, लेकिन दूल्हे पक्ष का रवैया असंवेदनशील था.
दुल्हन के भाई ने क्या बताया?
अजय ने कहा, 'हमने अपनी हैसियत से ज्यादा किया, पर उनकी मांगों का कोई अंत नहीं था. क्या एक पिता को अपनी बेटी की शादी के लिए आसमान से तारे भी तोड़ने होंगे?' घटना की जानकारी मिलते ही लड़की पक्ष ने चिलकाना थाने में शिकायत दी. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अमनदीप और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही पाए गए तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
और पढ़ें
- ‘चिकन काली मिर्च’ में कॉकरोच मिलने के बाद करीम रेस्टोरेंट हुआ बंद, जांच में सामने आया हैरान कर देने वाला सच
- 'जय श्रीराम और जय बजरंगबली के नारों भड़कते हैं दंगे', स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान से मचा सियासी घमासान
- 'मां-बाप ने जबरदस्ती फंसाने का डाला था दबाव', लड़के को रेप-किडनैपिंग के मामले में 20 साल की जेल कराने वाली लड़की का सनसनीखेज दावा