Nikki Bhati Murder Case: विपिन की दूसरी शादी करवाना चाहते थे सास-ससुर, निक्की की बहन ने बताए ऐसे और भी कई राज

ग्रेटर नोएडा में दहेज प्रताड़ना और दूसरी शादी की साजिश के चलते निक्की भाटी को उसके ससुराल वालों ने जिंदा जलाकर मार डाला. मृतका की बहन कंचन ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए. पुलिस ने पति विपिन, सास दयावती और अन्य पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारियां कीं.

Social Media
Km Jaya

Nikki Bhati Murder Case: ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने निक्की के पति विपिन भाटी, जेठ रोहित, सास दयावती और ससुर सतवीर के खिलाफ हत्या, दहेज प्रताड़ना सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब इस घटना में निक्की की बड़ी बहन ने बड़ा खुलासा किया है.

मृतका की बड़ी बहन कंचन ने बताया कि ससुराल वाले चाहते थे कि निक्की घर से चली जाए ताकि विपिन की दूसरी शादी कराई जा सके. इसके लिए उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. कंचन ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर उसे भी मारा-पीटा गया. वहीं, परिवार का कहना है कि शादी में गाड़ी, सोना-चांदी और अन्य सामान देने के बावजूद ससुराल पक्ष और भी 36 लाख रुपये की मांग कर रहा था. पंचायतों में समझौते की कोशिश हुई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.

घटना वाली रात क्या - क्या हुआ?

घटना वाली रात निक्की को बुरी तरह पीटा गया, उसके सिर और गले पर हमला किया गया और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. गंभीर हालत में उसे पहले फोर्टिस अस्पताल और फिर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस दौरान निक्की का छह वर्षीय बेटा भी मौजूद था. उसका बयान सामने आया है जिसमें उसने बताया कि कैसे उसकी मां पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया.

पति और सास गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार किया. सबूत बरामद करने के लिए पुलिस जब उसे मौके पर ले गई तो उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जिससे उसके पैर में गोली लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी बीच फरार चल रही सास दयावती को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है.