6 महीने से नहीं दे रहे थे फ्लैट का किराया, रेंट मांगने पहुंची मालकिन की दंपत्ति ने की हत्या, ऐसे खुला राज?
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में किराया मांगने गई मकान मालकिन की किरायेदार दंपती ने बेरहमी से हत्या कर दी. शव के टुकड़े कर सूटकेस में छिपाया गया. सीसीटीवी और सोसायटी लोगों की सतर्कता से इस खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ.
गाजियाबाद: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की ओरा काईमोरा सोसायटी में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. चार महीने से किराया न देने वाले किरायेदार दंपती ने किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका की पहचान 48 वर्षीय दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक ओरा काईमोरा सोसायटी निवासी उमेश शर्मा के दो फ्लैट हैं. एक में वह अपने परिवार के साथ रहते हैं जबकि दूसरा फ्लैट उन्होंने संजय नगर निवासी ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को किराए पर दिया था. आठ महीने पहले यह सौदा 18 हजार रुपये प्रतिमाह के किराए पर हुआ था. बताया जा रहा है कि पिछले तीन से चार महीनों से किरायेदारों ने किराया नहीं दिया था.
देर रात तक नहीं लौटीं मकान मालकिन
बुधवार शाम दीपशिखा शर्मा किराया मांगने किरायेदारों के फ्लैट पर गई थीं. लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटीं. देर रात तक संपर्क न होने पर परिवार और घरेलू कामगार को अनहोनी की आशंका हुई. घरेलू कामगार जब किरायेदारों के फ्लैट पर पहुंची तो आरोपियों ने उसे गुमराह करने की कोशिश की.
सीसीटीवी वीडियो से बढ़ा शक
घटना के बाद सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. फुटेज में दीपशिखा शर्मा शाम के समय किरायेदारों के टावर में जाती दिखाई दीं लेकिन बाहर निकलते हुए नजर नहीं आईं. इसके बाद सोसायटी के लोगों का शक और गहरा हो गया.
शक होने पर सोसायटी के लोग किरायेदारों के फ्लैट तक पहुंचे. इसी दौरान आरोपी दंपती ने भागने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. शोर शराबा होने पर आसपास के लोग भी जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
सूटकेस में मिला शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली. बेड के नीचे रखे एक सूटकेस से महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार धारदार हथियार से हत्या करने के बाद शव के टुकड़े किए गए थे और उन्हें सूटकेस में छिपाया गया था. एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी दंपती को हिरासत में ले लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि किराया न देने और मकान खाली करने की चेतावनी से नाराज होकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
और पढ़ें
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले राम सुतार का निधन, 100 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
- कोहरे में जिंदगी से समझौता नहीं, 50 मीटर से कम हुई दृश्यता तो रोक दी जाएंगी बसें, परिवहन विभाग का एक्शन
- ‘मुंह ढक लीजिए कि आप लखनऊ में हैं…’, चौथा टी-20 रद्द होने पर अखिलेश ने कोहरे की जगह बीजेपी पर क्यों फोड़ा ठीकरा