Video: सरकारी स्कूल में ऑन कैमरा महिला टीचर ने लगाए ठुमके, बच्चों से साफ कराया फर्श
Viral Video: सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कुछ लोग शिक्षिकाओं के नाचने को उनके निजी जीवन का हिस्सा मानते हुए सहानुभूति दिखाते हैं, जबकि कई लोग इसे बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ मानते हैं.
Viral Video: हाल ही में मेरठ, उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ महिला टीचरें एक लोकप्रिय गाने पर नाचती हुई नजर आ रही हैं, जबकि स्कूल के छात्र फर्श साफ करते और कालीन धोते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा का विषय बन गया है, और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं.
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो की शुरुआत में एक महिला टीचर को सोलो डांस करते हुए देखा जाता है. इसके बाद, कैमरा एक अन्य दृश्य की ओर बदलता है, जहां कुछ टीचरें "ढोल जगीरां दा" गाने पर एक साथ नाच रही हैं. इस दौरान, कुछ छात्र फर्श साफ करते हुए और कालीन धोते हुए नजर आते हैं. यह दृश्य न केवल शॉकिंग है, बल्कि इससे यह सवाल भी उठता है कि क्या इस तरह के व्यवहार से बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है?
BSA की कार्रवाई और सफाई
इस मामले के बाद, जिला शिक्षा अधिकारी (BSA) आशा चौधरी ने स्पष्ट किया कि शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें
- चीन में लोग खा रहे हैं हाथी के गोबर वाली मिठाई, 45000 रुपये है कीमत, वजह जानकर दिमाग की जल जाएगी बत्ती!
- 'सबको बस मंदिर-मस्जिद में उलझना है, पासपोर्ट में हम H**te जा रहे हैं, कहीं एंट्री नहीं', भारतीय पासपोर्ट पर फूटा ट्रैवल व्लॉगर का गुस्सा
- सैलरी पैकेज पूछा फिर इंटरव्यू शेड्यूल कराने के लिए मांगी अतरंग तस्वीर, स्क्रीनशॉट शेयर करके महिला ने खोली दी रिक्रूटर की पोल