फास्ट फूड की लत बनी मौत की वजह, 16 साल की छात्रा के आंतो में हुआ छेद, दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान गई जान
अमरोहा में 16 साल की छात्रा की मौत का कारण अत्यधिक फास्ट फूड सेवन बताया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, जंक फूड से उसकी आंतों में छेद हो गए. यह मामला बच्चों की गलत खानपान आदतों पर गंभीर चेतावनी है.
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बेहद चिंताजनक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां फास्ट फूड की लत ने एक 16 साल की छात्रा की जान ले ली. लगातार चाऊमीन, बर्गर, पिज्जा और नूडल्स जैसे जंक फूड का सेवन करने से छात्रा की आंतों को गंभीर नुकसान पहुंचा, जिससे अंततः उसकी मौत हो गई. यह मामला न सिर्फ परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ी चेतावनी माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, अमरोहा के मोहल्ला अफगान निवासी मंसूर हाशमी की बेटी अहाना 11वीं कक्षा की छात्रा थी. अहाना को घर का खाना बिल्कुल पसंद नहीं था. वह रोजाना बाहर का फास्ट फूड खाने की जिद करती थी. परिजन कई बार उसे समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन बेटी की जिद के आगे वे बेबस हो गए और धीरे-धीरे यह आदत उसकी दिनचर्या बन गई.
पेट दर्द से शुरू हुई परेशानी
कुछ समय पहले अहाना को पेट दर्द की शिकायत होने लगी. जब दर्द असहनीय हो गया तो परिजन उसे मुरादाबाद जिले के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चौंकाने वाली स्थिति बताई. जांच में सामने आया कि छात्रा की आंतों में कई जगह छेद हो चुके हैं और आंतें आपस में चिपक गई हैं. यह स्थिति बेहद गंभीर मानी जाती है.
ऑपरेशन के बाद भी नहीं बची जान
डॉक्टरों ने 30 नवंबर को अहाना का ऑपरेशन किया. सर्जरी के बाद उसकी हालत में कुछ सुधार दिखा, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी. हालांकि, छुट्टी के समय भी अहाना काफी कमजोर थी. परिजनों को उम्मीद थी कि घर पर सही खानपान और देखभाल से उसकी सेहत बेहतर हो जाएगी.
लेकिन हालात इसके उलट रहे. कुछ दिनों तक हालत स्थिर रहने के बाद अचानक चार दिन पहले अहाना की तबीयत फिर बिगड़ गई. पेट में तेज दर्द उठने पर परिजन उसे तुरंत दिल्ली के एम्स लेकर पहुंचे. शुरुआती इलाज से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन 21 दिसंबर को उसकी हालत फिर गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
डॉक्टरों की चेतावनी
परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने साफ तौर पर बताया कि लगातार फास्ट फूड खाने की वजह से अहाना की आंतें खराब हुईं और उनमें छेद हो गए. डॉक्टरों के अनुसार, जंक फूड में मौजूद हानिकारक तत्व पाचन तंत्र को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं, खासकर बच्चों और किशोरों में.
यह घटना माता-पिता और युवाओं दोनों के लिए एक बड़ा सबक है. विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों को फास्ट फूड से दूर रखना बेहद जरूरी है और समय रहते उनकी खाने की आदतों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. गलत खानपान न केवल मोटापा बल्कि जानलेवा बीमारियों का कारण भी बन सकता है.
और पढ़ें
- उन्नाव रेप केस: पूर्व MLA कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत, दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने के साथ ही रखी ये कठिन शर्त
- अखलाख लिंचिंग केस: कोर्ट ने यूपी सरकार को दिया झटका, केस वापस लेने की याचिका ठुकराई
- दीवारों पर चिपकी थी शादीशुदा महिला की तस्वीरें और व्हाट्सएप चैट..., पंखे से लटका मिला 32 साल का युवा, जानें कैसे मदद करना पड़ा भारी?