Faridabad Encounter News: व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने पर फायरिंग, मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार
Faridabad Encounter News: फरीदाबाद पुलिस ने एक कपड़ा व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में दो लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ 27 अप्रैल को सारन थाने में मामला दर्ज किया गया था.

Faridabad Encounter News: फरीदाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कपड़ा व्यापारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने की नीयत से उसके घर पर फायरिंग की गई. इस मामले में फरीदाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना 27 अप्रैल को घटी थी, जब आरोपियों ने व्यापारी के घर पर गोलियां चलाई थीं. पुलिस ने इस मामले में सारन थाने में रंगदारी और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था.
क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम को रविवार रात सूचना मिली कि मुख्य आरोपी करण गढ़वाल गुरुग्राम-पाली रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास मौजूद है. जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, करण ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली करण के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पिछले अपराधों में भी संलिप्त है आरोपी
पूछताछ के दौरान करण ने स्वीकार किया कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कमल भड़ाना के इशारे पर व्यापारी के घर पर फायरिंग की थी. घटना के बाद वह उत्तर प्रदेश भाग गया था, लेकिन 15 जून को डबुआ कॉलोनी स्थित अपने घर लौटने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस के अनुसार करण के खिलाफ पहले भी मारपीट और हत्या के प्रयास सहित पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
साथी शाद कुरैशी भी पकड़ा गया
करण के साथी शाद कुरैशी को भी सोमवार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में शाद ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह पहले हरिद्वार और फिर उत्तर प्रदेश के मवाना भाग गया था. पुलिस ने उसे एक दिन की रिमांड पर लिया है ताकि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा सके. इस मामले में पुलिस पहले ही दो अन्य आरोपियों, रंकित और मिथिलेश को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस अब पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच को विस्तार दे रही है.
Also Read
- 12वीं पास 15 लड़के लखनऊ में चला रहे थे साइबर ठगी का गिरोह, ऑनलाइन गेमिंग का झांसा देकर लोगों से लुटे 500 करोड़
- ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई का UP कनेक्शन, आज भी इस जिले में रहता है परिवार, इजरायल से युद्ध को लेकर कही ये बात
- 'इतनी गोली मारूंगी कि...,' यूपी की 'रिवॉल्वर रानी' की दबंगई, पेट्रोल पंप कर्मचारी पर तानी बंदूक, जानें क्या है मामला?