IND Vs SA

'उनकी तरह मोह-माया में मत पड़िए...' CM योगी ने कुछ इस अंदाज में ली रवि किशन की चुटकी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर महोत्सव 2025 के समापन समारोह में पहुंचे थे. जहां उन्होंने स्थानिय सांसद रवि किशन की चुटकी ली. उनकी बातों को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. इतना ही नहीं खुद रवि किसन उनकी बातों पर हंस पड़े.

Social Media
Shanu Sharma

CM Yogi took a dig at Ravi Kishan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शायद ही कभी हंसते और लोगों के बीच मजाक करते देखा जाता है. अक्सर वो अपने स्ट्रांग ओपिनयन को भारी शब्दों में रखते नजर आते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है जब भरी सभा में मुख्यमंत्री अपनी बातों से वहां मौजूद सभी लोगों को हंसा देते हों. इस बार ऐसा ही कुछ हुआ, जब सीएम योगी गोरखपुर महोत्सव 2025 के समापन समारोह में पहुंचे थे. 

सीएम योगी ने समारोह के दौरान वहां के सांसद रवि किशन की चुटकी लेते हुए, वहां के सभी लोगों के चेहरे पर हंसी ला दी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सीएम योगी ने रवि किशन से मजाक किया हो, इससे पहले भी उनके वीडियो सामने आए हैं. जिसमें सीएम योगी उनकी चुटकी लेते नजर आते रहे हैं. 

चुटकी लेने पड़ खुद हंस पड़े रवि किशन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को इस तरह के कार्यक्रमों का हिस्सा बनना चाहिए, स्थानिय सांसद रवि किशन की तरह ज्यादा मोह-माया में नहीं फंसना चाहिए. सीएम योगी की बातों को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. यहां तक की खुद रवि किशन भी अपने चेहरे पर हंसी को नहीं रोक पाएं.

सीएम योगी मंच पर खड़े होकर गोरखपुर महोत्सव को लेकर सभी आयोजकों को शुभकामनाएं दे रहे थे और इस तरह के आयोजन के फायदे बता रहें थे. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप सबको इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनते रहना चाहिए. आप अपने सांसद रवि किशन की तरह ज्यादा मोह-माया में ना फंसे.

जमीन का दाम बढ़ाना चाहते हैं सांसद साहब

रवि किशन के नाम की चर्चा करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आप सभी ने देखा होगा कि वो यहां पर जमीन के दामों की बात कर रहे हैं. जो जमीन 20 लाख में ली थी, उसकी आज कीमत 20 करोड़ बता रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपनी जमीन की कीमत बढ़ाना चाहते हैं. वो बार-बार यहां के जमीन का दाम बढ़ने के बारे में इसलिए बात करते हैं ताकी उनके भी जमीन और मकान की कीमत बढ़ जाए. लेकिन मैं कहता हूं अगर आप में से किसी को भी जमीन खरीदना पड़े तो 20 लाख से ज्यादा मत देना.  उनकी बातों को सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगें.

प्रयागराज आने का न्योता

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का भी जिक्र किया. जो की आज से शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान देश और विदेश से लोग प्रयागराज आते है. जिससे उनको उत्तर प्रदेश और भारत के बारे में और भी बेहतर तरीके से जानने और समझने का अवसर मिलता है. यहां आकर सभी को भारत की आध्यात्मिक विरासत के बारे में और भी बेहतर तरीके से पता चलेगा.

उन्होंने गोरखपुर वासियों को न्योता देते हुए कहा कि आप सब एकबार महाकुंभ आने की कोशिश जरुर कीजिएगा. सुबह जाना है और शाम में लौट आना है. ट्रेन, बस और सभी तरह के यातायात की सुविधा है. हालांकि महाकुंभ के पहले दिन में ही भक्तों का सैलाब उमड़ चुका है.