दिल्ली पुलिस के ASI ने कार में छलकाए जाम, गाजियाबाद में 6 लोगों को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने बीच सड़क पर सिखाया सबक

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की शर्मनाक करतूत ने शनिवार सुबह गाजियाबाद के मोदीनगर में कोहराम मचा दिया.

X
Ashutosh Rai

गाजियाबाद: दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की शर्मनाक करतूत ने शनिवार सुबह गाजियाबाद के मोदीनगर में कोहराम मचा दिया. नशे में पूरी तरह धुत एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) ने अपनी तेज रफ्तार कार से मौत का खेल खेलते हुए 6 लोगों को रौंद दिया. घटना इतनी भयानक थी कि कार तीन वाहनों को टक्कर मारने के बाद नाले की दीवार से जा टकराई. पुलिस को आरोपी की कार से शराब की खाली बोतलें और गिलास बरामद हुए हैं.

निवाड़ी रोड पर मौत बनकर दौड़ी कार

वहां पर मौजूद लोगों के अनुसार, शनिवार सुबह मोदीनगर के निवाड़ी रोड पर दिल्ली पुलिस में तैनात ASI सत्येंद्र मलिक अपनी कार से जा रहा था. कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और रास्ते में आने वाले राहगीरों को कुचलना शुरू कर दिया. हादसे में एक युवती समेत 6 लोग लहूलुहान हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ने सड़क पर खड़ी तीन अन्य गाड़ियों के भी परखच्चे उड़ा दिए.

पूरे इलाके में मची चीख-पुकार

हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. घायलों की हालत देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. भीड़ ने आरोपी ASI को कार से खींचकर बाहर निकाला और उसकी जमकर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मुश्किल से आरोपी को भीड़ के चंगुल से बचाया.

चलता-फिरता बार थी कार

मोदीनगर पुलिस ने जब दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी ली, तो अंदर का नजारा देख अधिकारी भी दंग रह गए. कार के अंदर शराब की खाली बोतलें, नमकीन और गिलास बिखरे पड़े थे. इससे साफ था कि ASI गाड़ी चलाने के दौरान ही जाम छलका रहा था. आरोपी सत्येंद्र मलिक मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली के मॉडल टाउन पुलिस लाइन में तैनात है. मेडिकल जांच में उसके खून में भारी मात्रा में अल्कोहल की पुष्टि हुई है.

पुलिस का बयान

एसीपी मोदीनगर ने बताया कि इस भीषण हादसे में घायल हुए 6 लोगों में से दो की हालत काफी गंभीर बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया है. शेष घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आरोपी ASI के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. साथ ही, घटना के समय कार में मौजूद उसके एक अन्य साथी की तलाश भी तेज कर दी गई है.