Parliament Protest: 'महिला गरिमा पर वार नहीं सहेगा देश...', डिंपल यादव पर मौलाना की टिप्पणी पर NDA सांसदों का संसद के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन

एक टीवी डिबेट के दौरान मौलाना साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव के पहनावे पर की गई टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. एनडीए सांसदों ने संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन कर बयान की निंदा की. मामला अब कानूनी मोड़ ले चुका है और मौलाना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Social Media
Km Jaya

Parliament Protest: AIIA के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. एक टीवी चैनल की डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर की गई उनकी अपमानजनक टिप्पणी को लेकर संसद परिसर में एनडीए सांसदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. मौलाना के बयान की व्यापक निंदा हो रही है और उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक टीवी चैनल पर सपा द्वारा संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद में आयोजित बैठक को लेकर बहस हो रही थी. उस बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव, संभल से सांसद इकरा हसन और अन्य नेता मौजूद थे. डिबेट के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने बैठक की तस्वीरें दिखाते हुए महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि एक महिला सिर ढककर बैठी हैं जबकि दूसरी महिला यानी डिंपल यादव बिना सिर ढके बैठी हैं.

टिप्पणी को बताया अपमान जनक

इस टिप्पणी को महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताया गया है. मौलाना की इस सोच और सार्वजनिक मंच पर दिए गए बयान को लेकर कई महिला नेताओं और सामाजिक संगठनों ने भी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि किसी महिला के कपड़ों पर इस तरह की टिप्पणी करना न केवल अशोभनीय है, बल्कि महिलाओं की गरिमा के खिलाफ भी है.

इस बयान को लेकर तीखी आलोचना

एनडीए सांसदों ने इस बयान की तीखी आलोचना की और संसद परिसर के बाहर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और कहा कि महिलाओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा. विरोध करने वालों में महिला सांसदों की भी सक्रिय भागीदारी रही.

मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज 

इस पूरे विवाद ने एक बार फिर धार्मिक मंचों और सार्वजनिक बहसों में महिलाओं के प्रति इस्तेमाल की जा रही भाषा और मानसिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.