आज प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, संतों से भी करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज जाने वाले हैं और संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. बता दें कि इस दौरन वे संतो के साथ स्नान करने वाले हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को माघ मेला क्षेत्र में लगभग छह घंटे तक रहेंगे. उनके आगमन को लेकर संगमनगरी में खास तैयारियां की गई हैं. मुख्यमंत्री सुबह हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचेंगे और सीधे मेला क्षेत्र का रुख करेंगे. उनके दौरे को देखते हुए प्रशासन और मेला प्राधिकरण पूरे दिन अलर्ट मोड पर रहा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संतों और धर्माचार्यों के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे. माघ मेला के दौरान यह उनका दूसरा संगम स्नान होगा. स्नान के बाद वे विधि-विधान से पूजन भी करेंगे. मुख्यमंत्री का संगम स्नान श्रद्धालुओं के लिए आस्था और विश्वास का प्रतीक माना जा रहा है.

सतुआ बाबा के शिविर में होगा धार्मिक कार्यक्रम

संगम स्नान के बाद मुख्यमंत्री खाकचौक स्थित जगद्गुरु संतोषाचार्य सतुआ बाबा के शिविर पहुंचेंगे. यहां वे जगद्गुरु रामानंदाचार्य को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करेंगे. साथ ही जगद्गुरु रामानंदाचार्य के 726वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे. इस अवसर पर कई संत, महंत और श्रद्धालु भी मौजूद रहेंगे.

मेला व्यवस्थाओं की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माघ मेला की व्यवस्थाओं की समीक्षा भी करेंगे. इसके लिए वे आईसीसीसी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या जैसे बड़े स्नान पर्वों की तैयारियों पर चर्चा होगी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी जाएगी.

जनप्रतिनिधियों से संवाद

समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान माघ मेले से जुड़े सुझाव और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा हो सकती है. मुख्यमंत्री आमजन की सुविधा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं.

अन्य कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल

मुख्यमंत्री अपने दौरे के अंतिम चरण में डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद वे प्रयागराज से रवाना होंगे.

प्रशासन रहा पूरी तरह सतर्क

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए मेला प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारी पूरे दिन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे. सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.