देवर के प्यार में डूबी भाभी, पता चालने पर भड़क उठा भाई, चाकू से बहन पर किए ताबड़तोड़ वार
बुलंदशहर के सिकंदराबाद में गुरुवार को एक भाई आशु ने अपनी बहन मनीषा पर सरेआम चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सड़क किनारे हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. हमले की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है.
Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके से एक दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गुरुवार को एक भाई ने अपनी ही बहन पर सार्वजनिक रूप से चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में बहन गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि आरोपी भाई को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
यह दिल दहला देने वाली वारदात सिकंदराबाद की सड़क किनारे घटी. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक आशु ने अपनी बहन मनीषा पर अचानक चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनीषा पर वह लगातार वार किए जा रहा था.
आरोपी को जमकर पीटा
यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग स्तब्ध रह गए, लेकिन फिर कुछ स्थानीय निवासियों ने हिम्मत दिखाते हुए महिला को बचाने के लिए दौड़े. उन्होंने फौरन हमलावर आशु को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
क्या थी हमले की वजह?
पुलिस अधीक्षक (नगर) शंकर प्रसाद ने इस मामले पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हमले की जड़ पारिवारिक विवाद में थी. पुलिस के अनुसार, मनीषा के अपने देवर से संबंध थे और वह अक्सर उससे मिला करती थी. मनीषा का यह व्यवहार उसके परिवार को नागवार गुजर रहा था, जिसकी वजह से परिवार में तनाव की स्थिति बनी हुई थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनीषा का भाई आशु इस बात से काफी परेशान था. उसने अपनी बहन को समझाने की कई बार कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया. गुरुवार को सड़क किनारे भी उनके बीच इसी बात को लेकर बहस हुई, जो देखते ही देखते खूनी विवाद में बदल गई. गुस्से में आशु ने तेज धार वाले हथियार (चाकू) से मनीषा पर हमला कर दिया.
पुलिस की कार्रवाई और स्थिति
हमले में घायल हुई मनीषा को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, आरोपी भाई आशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सिकंदराबाद थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब इस पूरी घटना की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा और आपसी सम्मान जैसे गंभीर सामाजिक सवालों को खड़ा कर दिया है.
और पढ़ें
- 'हम भारत को अपना करीबी मित्र मानते हैं, आपको भरोसा दिलाते हैं कि...', जयशंकर से मुलाकात में बोले तालिबान विदेश मंत्री मुत्ताकी
- 'किसमें कितना है दम', 1 लाख रुपये से कम कीमत वाली टॉप 3 बजट बाइक्स, जानें माइलेज और परफॉर्मेंस में कौन किससे आगे
- ₹1133 करोड़ के मेगा-निवेश से पंजाब बना देश का नया 'फार्मा सुपरपावर'