शादी में थूक लगाकर बना रहा था रोटियां, घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने दबोचा
खाने में थूकने या फिर थूककर खाना बनाने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इन मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाता है, बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आती रहती है. ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर का है.
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादी समारोह के दौरान रोटियां बनाते समय एक युवक के थूकने का वीडियो वायरल हो गया. इस शर्मनाक हरकत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र की है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैलने लगा, जिसमें एक युवक शादी में खाना बनाते समय रोटियों पर थूकता हुआ साफ दिखाई दे रहा था. इस वीडियो के सामने आते ही लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पहासू थाने में मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहा युवक पठान टोला इलाके का रहने वाला दानिश है. मामले की पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी दानिश के खिलाफ 2 नवंबर को पहासू थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि दानिश पर सार्वजनिक स्वास्थ्य और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह किसी साजिश के तहत ऐसा कर रहा था या यह उसकी व्यक्तिगत हरकत थी.
समय-समय पर सामने आते रहते हैं मामले
गौर करने वाली बात यह है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले भी गाजियाबाद, मेरठ और बुलंदशहर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऐसे ही मामले दर्ज हो चुके हैं. पिछले महीने एक जागरण कार्यक्रम में भी रोटियों पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.
ऐसी घटनाएं न सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती हैं. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी कार्यक्रम में इस तरह की संदिग्ध हरकत दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.