आसमान से गिरा 25 किलो का ‘बर्फ का गोला’! नजारा देख घबरा उठे ईंट भट्ठे पर काम रहे मजदूर; जांच जारी
बदायूं में एक ईंट भट्ठे पर अचानक आसमान से 20–25 किलो का बर्फ का टुकड़ा गिरने से हड़कंप मच गया. मजदूर कुछ ही दूरी पर काम कर रहे थे और बाल-बाल बचे.
बदायूं: यूपी के बदायूं जिले से एक चौंकाने वाली और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बिल्सी थाना क्षेत्र के दीननगर शेखपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर अचानक आसमान से करीब 20 से 25 किलो वजनी बर्फ का बड़ा टुकड़ा गिरा, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के समय भट्ठे पर मजदूर ईंटें थोपने का काम कर रहे थे. बर्फ जिस जगह गिरी, उसके सिर्फ कुछ कदम की दूरी पर मजदूर मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार सुबह अचानक तेज आवाज हुई और ओले जैसे दिखने वाला विशाल बर्फ का टुकड़ा जमीन पर गिरकर चकनाचूर हो गया. मजदूर सोमेंद्र यादव ने बताया कि वह लोग सुबह काम कर रहे थे, तभी ऊपर से बर्फ का बड़ा टुकड़ा तेजी से नीचे आया. उनका कहना है कि इसका वजन लगभग 20 किलो रहा होगा और यदि यह थोड़ा भी पास गिर जाता, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इस माहौल को देखकर सभी मजदूर घबरा उठे जिससे कारण इलाके में दहशत मच गई.
वहां मौजूद मजदूर ने क्या बताया ?
एक अन्य मजदूर वीर सिंह ने बताया कि गिरने से पहले ऊपर कोई विमान या दूसरी चीज नहीं दिखाई दी. सिर्फ अचानक जोरदार धमाका हुआ और बर्फ नीचे आकर टूट गई. घटना के बाद ईंट भट्ठे पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और हर कोई यह देखने को उतावला था कि आखिर इतनी बड़ी बर्फ का टुकड़ा आसमान से कैसे गिर गया. इस मामले को लेकर जांज-पड़ताल जारी है.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम
स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी. बिल्सी एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यह जांच की जा रही है कि यह बर्फ आखिर कहां से आई और कैसे गिरी. प्रशासन यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह घटना प्राकृतिक कारणों से हुई या हवा में उड़ रहे किसी विमान से जमी बर्फ गिरी हो सकती है.