'दोबारा ऐसा किया तो...', यूपी में ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी सख्त चेतावनी

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा किसी एक जाति, वर्ग या परिवार की राजनीति में विश्वास नहीं करती, बल्कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की नीति पर काम करती है.

Social media
Sagar Bhardwaj

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने पार्टी के कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा ब्राह्मण समाज की बैठकें किए जाने पर सख्त नाराजगी जताई है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की गतिविधियां भाजपा के संविधान, सिद्धांत और विचारधारा के खिलाफ हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसी कोई बैठक या आयोजन हुआ, तो पार्टी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.

मीडिया रिपोर्ट के बाद आया बयान

पंकज चौधरी का यह बयान उस मीडिया रिपोर्ट के बाद सामने आया है, जिसमें दावा किया गया था कि विधानसभा सत्र के दौरान कुछ भाजपा विधायक विशेष भोज और अपने समाज से जुड़ी चर्चा में शामिल हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा किसी एक जाति, वर्ग या परिवार की राजनीति में विश्वास नहीं करती, बल्कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की नीति पर काम करती है.

जनप्रतिनिधियों को दी गई स्पष्ट चेतावनी

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की ओर से संबंधित जनप्रतिनिधियों से बातचीत की गई है और उन्हें सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गई है. उन्हें समझाया गया कि जाति विशेष की बैठकें भाजपा की संवैधानिक परंपराओं के अनुरूप नहीं हैं. भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने को कहा गया है.

गलत संदेश जाने की आशंका

पंकज चौधरी ने कहा कि इस तरह की बैठकों से समाज में गलत संदेश जाता है और भाजपा की सर्वस्पर्शी और समावेशी राजनीति की छवि को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने दोहराया कि अगर किसी भी जनप्रतिनिधि ने दोबारा ऐसा किया, तो उसे पार्टी अनुशासन का उल्लंघन माना जाएगा.

विकास और समावेशी राजनीति पर जोर

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विविधताओं से भरे लोकतंत्र में सभी को साथ लेकर चलने वाली राजनीति कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बदलते समय में जाति आधारित राजनीति की कोई जगह नहीं है. नेताओं को चाहिए कि वे विकास और जनकल्याण के मुद्दों पर ध्यान दें.

विपक्ष पर भी साधा निशाना

पंकज चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति के सामने विपक्ष की जातिगत राजनीति कमजोर पड़ रही है. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने सामाजिक न्याय और सर्वव्यापी राजनीति को मजबूत किया है, जबकि जाति की राजनीति करने वाली पार्टियों का भविष्य अनिश्चित होता जा रहा है.