जिसने भी ब्रेक मारा वो गिरा..सड़क पर हर मिनट फिसलते रहे बाइक सवार, अमरोहा का ये वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अमरोहा में शुगर मिल की मैली और बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई. हर मिनट कई बाइक सवार गिरे, हालांकि किसी की जान नहीं गई.
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाला और डर पैदा करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मंडी धनौरा से अमरोहा मार्ग पर शुक्रवार सुबह अचानक सड़क ऐसी फिसलन भरी हो गई कि हर मिनट कई बाइक सवार जमीन पर गिरते नजर आए.
हालत यह थी कि जो भी बाइक सवार संतुलन बनाने के लिए ब्रेक मार रहा था, वह सीधे सड़क पर फिसलकर गिर जा रहा था. इस खतरनाक स्थिति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक के बाद एक गिरते दिखाई दे रहे हैं.
देखें वीडियो
वहां के लोगों ने क्या बताया?
वहां के लोगों ने बताया कि सुबह के समय सड़क पर यातायात सामान्य था, लेकिन हल्की बूंदाबांदी के बाद हालात अचानक बिगड़ गए. कुछ ही मिनटों में सड़क पर अफरातफरी मच गई और बाइक सवार संभलने का मौका भी नहीं पा रहे थे. इस पूरी घटना की वजह वेव शुगर मिल की लापरवाही बताई जा रही है.
दरअसल शुगर मिल से ले जाई जा रही मैली यानी गन्ने का अवशेष सड़क पर फैल गया था. बारिश की हल्की बूंदों के साथ यह मैली गीली होकर बेहद चिकनी बन गई. इससे पूरी सड़क स्केटिंग ट्रैक जैसी हो गई और वाहनों का संतुलन पूरी तरह खत्म हो गया.
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार गिरता है और उसे देखकर पीछे वाला ब्रेक मारता है, तो वह भी फिसल जाता है. कुछ ही देर में दर्जनों लोग सड़क पर गिर चुके थे और चीख पुकार मच गई. कई बाइक सवारों को चोटें आईं और लोग दर्द से कराहते नजर आए. इस घटना में किसी की जान नहीं गई.
स्थिति इतनी खराब थी कि पैदल चलने वाले लोग भी फिसल रहे थे. लोग एक दूसरे को चेतावनी देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रुकते ही खुद भी गिर जा रहे थे.
पुलिस ने क्या लिया एक्शन?
लगातार हो रहे हादसों की सूचना मिलते ही बछरायूं पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत सड़क पर यातायात रोक दिया और लोगों को वहां से हटाया. इसके बाद सड़क की सफाई करवाई गई और हालात को धीरे धीरे काबू में किया गया.
प्रशासन ने शुगर मिल की लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शुगर मिल के वाहनों से सड़क पर मैली गिरना कोई नई बात नहीं है. लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. इस घटना के बाद इलाके में शुगर मिल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई है.