21 दिसंबर से रामपुर-अमरोहा तक आप की ‘वोट बचाओ, संविधान बचाओ’ पदयात्रा, दो करोड़ वोट काटने की साजिश का पर्दाफाश करेंगे संजय सिंह
बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर आप नेता ने तंज कसा, “हर चुनाव से पहले भाजपा बांग्लादेशी पकड़ने का ड्रामा करती है. बिहार में 80 लाख नाम काटे गए, लेकिन सिर्फ 315 लोग संदिग्ध मिले – जिनमें ज्यादातर नेपाल के हिंदू थे.
बरेली: आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को बरेली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने घोषणा की कि 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ‘वोट बचाओ – संविधान बचाओ’ नाम से छह दिवसीय पदयात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा रामपुर से शुरू होकर मुरादाबाद होते हुए अमरोहा में समाप्त होगी.
संजय सिंह ने कहा, “इस पदयात्रा में हम चार बड़ी जनसभाएं करेंगे – रामपुर, मुरादाबाद, पाकबड़ा और अमरोहा में. बीच-बीच में दर्जनों स्वागत और जनसंवाद कार्यक्रम भी होंगे. यह यात्रा सिर्फ पैदल चलना नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है.”
दो करोड़ वोट काटने का गंभीर आरोप
आप नेता ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में लगभग दो करोड़ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की बड़ी साजिश चल रही है. उन्होंने कहा, “बिहार में एक विधानसभा से 70-70 हजार वोट काटे गए. अब यूपी में भी यही खेल हो रहा है. लखनऊ, जौनपुर, रामपुर समेत कई जिलों में हमारे पास ठोस सबूत हैं. 11 दिसंबर से मैं एक-एक जिले के आंकड़े सार्वजनिक करूंगा – संख्या चौंकाने वाली होगी.”
संजय सिंह ने उदाहरण दिया:
लखनऊ में असम से आए सफाईकर्मियों को “बांग्लादेशी” बताकर नोटिस थमा दिए गए, जबकि उनके पास आधार, राशन कार्ड, एनआरसी सबकुछ है.
जौनपुर के दुलैपुर में वाराणसी से काम करने आए लोगों को “विदेशी” घोषित कर वोट काटे जा रहे हैं.
रामपुर में पीढ़ियों से रह रहे परिवारों को परेशान किया जा रहा है.
उन्होंने इसे “वोट की खुली डकैती” करार दिया और कहा कि डेथ, शिफ्टेड और अनट्रेसेबल जैसी कैटेगरी बनाकर असली मतदाताओं को बाहर किया जा रहा है.“
देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा, किसी बाबा के फरमान से नहीं”
पदयात्रा के दूसरे बड़े मुद्दे पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा, “भाजपा कुछ तथाकथित बाबाओं के जरिए संविधान को खत्म करने की नकली बहस चला रही है. यह देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा, किसी बाबा के फरमान से नहीं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खुद संविधान की शपथ लेते हैं, फिर हिंदू राष्ट्र की बात कैसे कर सकते हैं? अगर हर समुदाय अपना राष्ट्र मांगेगा तो देश फिर रियासतों में बंट जाएगा.”
बुलडोजर पर करारा प्रहार
बरेली की हालिया बुलडोजर कार्रवाई पर संजय सिंह ने कहा, “मुस्लिमों के नाम पर बुलडोजर चलाकर भाजपा दलित-पिछड़ों को भी कुचल रही है. दिल्ली में 140 साल पुराना मंदिर आरएसएस की पार्किंग के लिए तोड़ा गया, काशी में 300 मंदिर कॉरिडोर के नाम पर गिराए गए. बुलडोजर संविधान नहीं है, न्याय नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि इसका दुरुपयोग नहीं हो सकता.”
बांग्लादेशी घुसपैठिये सिर्फ चुनावी नाटक?
बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर आप नेता ने तंज कसा, “हर चुनाव से पहले भाजपा बांग्लादेशी पकड़ने का ड्रामा करती है. बिहार में 80 लाख नाम काटे गए, लेकिन सिर्फ 315 लोग संदिग्ध मिले – जिनमें ज्यादातर नेपाल के हिंदू थे. बाकी ब्राह्मण, दलित, अधिकारी सबके नाम कट गए. क्या सबको डिटेंशन कैंप में डालोगे?”संजय सिंह ने ऐलान किया कि ‘वोट बचाओ – संविधान बचाओ’ अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में चलेगा और जनता को जागरूक किया जाएगा कि कैसे लोकतंत्र की हत्या हो रही है.