चश्मे में कैमरा लगा खींच रहा था राम लला की तस्वीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राम मंदिर में सुरक्षा की चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है क एक व्यक्ति मंदिर परिसर के अंदर अपने चश्में की मदद से कैमरा लेकर चला गया था. हालांकि उस व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़ लिया गया हैै और उसे एसटीएफ को सौंपी गई है.
Camera in Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. इतने भीड़ में मंदिर की सुरक्षा करना मुश्किल हो जाता है. इसी बीच मंदिर की सुरक्षा में चूक का एक मामला सामने आया है. मंदिर परिसर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो की चश्मे में कैमरा लगाकर मंदिर के अंदर की तस्वीरें खींच रहा था. जांच एजेंसी उस व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ कर रही है.
मामले की जानकारी देते हुए मंदिर परिसर की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को एक शख्स रामलला के दर्शन के लिए पहुंचा था. इस दौरान उसने एक चश्मा लगा रखा था. उस चश्मे में कैमरा होने की खबर सामने आई है.
सभी चेकिंग प्वाइंट को किया पार
मिल रही जानकारी के मुताबिक वो व्यक्ति मंदिर परिसर के सभी चेकिंग प्वाइंट को पार कर राम लला के दर्शन के लिए पहुंचा था. वहां पहुंच कर वह व्यक्ति मंदिर परिसर की तस्वीरें खींचने लगा. उसके असामान्य तरीके से बरताव करने के कारण वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ और उन्होंने उस व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया. व्यक्तियों को पकड़ने के बाद उसे तुरंत खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि व्यक्ति ने जो चश्मा पहना था उसके दोनों तरफ कैमरे लगे थे. काला फ्रेम होने के कारण वो छोटा सा कैमरा किसी को नहीं दिखा, हालांकि उस कैमरे से काफी आसानी से फोटो खींचा जा सकता है.
STF को सौंपा
बता दें कि राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स द्वारा की जाती है. एसएसएफ के इस टीम को पीएसी और यूपी पुलिस सबसे उम्दा जवानों के ग्रुप के साथ तैयार किया जाता है. इन सभी जवानों को खास ट्रेनिंग दी जाती है. जो की देश के सबसे ज्यादा विवादित मंदिर राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात होते हैं. राम मंदिर और राम लला की सुरक्षा ना केवल यूपी और वहां की सरकार के लिए जरुरी है बल्कि ये मुद्दा पूरी दुनिया के लिए उतना ही ज्यादा अहम है.