Weather Havoc In UP: तेज आंधी-बिजली से 4 की दर्दनाक मौत, बुलंदशहर में पटरी से उतरे दो मालगाड़ी के डिब्बे
रविवार को धूलभरी आंधी और बूंदाबांदी ने मौसम बदला. आकाशीय बिजली और आंधी से 4 लोगों की मौत हुई. बुलंदशहर में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
UP Weather Today: अप्रैल में तेज गर्मी से परेशान लोगों को रविवार को थोड़ी राहत मिली. कई इलाकों में धूलभरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण आया. हालांकि आंधी और बिजली गिरने से कुछ दुखद हादसे भी हुए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई.
हालांकि, आंधी और बिजली गिरने से कुछ जगहों पर हादसे भी हुए. कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिनमें चार लोगों की जान चली गई. प्रशासन ने सतर्कता बरतने और खराब मौसम में बाहर न निकलने की सलाह दी है.
मौसम में और भी बदलाव के संकेत
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ऊपर से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ को पुरवा हवाओं से नमी मिलने लगी थी, जिससे इसकी ताकत बढ़ गई. इसका असर सुबह से ही दिखने लगा. अयोध्या, बस्ती, कानपुर, लखनऊ, आगरा और फतेहपुर में धूलभरी आंधी चली.
वहीं, वाराणसी, कानपुर, सुलतानपुर, बस्ती, सोनभद्र और बलिया में हल्की बूंदाबांदी हुई. इस बदलाव से कानपुर समेत मध्य यूपी में पिछले सात दिनों से जारी लू (हीट वेव) का सिलसिला खत्म हो गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.
बुलंदशहर में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे
उधर, बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे कर्मचारियों ने करीब छह घंटे की मेहनत के बाद डिब्बों को वापस पटरी पर चढ़ाया. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि डिब्बे यार्ड क्षेत्र में पटरी से उतरे थे, इसलिए मुख्य रेलवे लाइन पर चलने वाली ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा.
सभी ट्रेनें सही समय पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं. हालांकि, कुछ ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले गए थे ताकि यात्री परेशान न हों. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक हल्की आंधी और बारिश का दौर जारी रह सकता है. लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम की जानकारी पर नजर बनाए रखें और सुरक्षित रहें.