menu-icon
India Daily

दूसरी जाति में शादी करना नहीं हुआ बर्दाश्त, सगे भाई ने काटा बहन का गला, गला घोंटकर ली 11 माह के भांजे की जान

पुलिस ने बताया कि ट्विंकल ने लगभग दो साल पहले दीपक के साथ भागकर विवाह किया था, जो उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Mother and her 11-year-old son murdered in Rajasthan over inter-caste marriage

राजस्थान के धौलपुर में एक 22 वर्षीय महिला और उसके 11 माह के बेटे की कथित तौर पर उसके परिजनों ने हत्या कर दी, क्योंकि उसने अपनी जाति से बाहर जाकर प्रेम विवाह किया था. पुलिस ने सोमवार को इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी दी.

मां-बेटे की बेरहम हत्या

पुलिस के अनुसार, ट्विंकल (22) का शव 17 जून को एक एफसीआई गोदाम के पास मिला, जबकि उसके बेटे रुद्र का शव रेलवे पटरियों के पास पाया गया. ट्विंकल के शव के पास एक बैग में मिले एक पर्चे से पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला, जिसके जरिए उन्होंने उसके पति दीपक से संपर्क किया. दीपक आगरा के रहने वाले हैं और वर्तमान में मध्य प्रदेश में रह रहे हैं.

प्रेम विवाह बना हत्या का कारण

पुलिस ने बताया कि ट्विंकल ने लगभग दो साल पहले दीपक के साथ भागकर विवाह किया था, जो उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ था. दोनों मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में रह रहे थे. इस विवाह से नाराज ट्विंकल के नाबालिग भाई और जीजा मिथुन ने हत्या की साजिश रची. 15 जून को, ट्विंकल के 16 वर्षीय भाई ने परिवार से मिलने के बहाने उसे होशंगाबाद से धौलपुर ट्रेन से लाया. धौलपुर में मिथुन ने उनका साथ दिया और दोनों ट्विंकल को एक सुनसान जगह पर ले गए.

ब्लेड से काटा गला, बच्चे का गला घोंटा

पुलिस अधिकारी ने बताया, "दोनों ने कथित तौर पर ट्विंकल का गला ब्लेड से काटा और दुपट्टे से गला घोंट दिया. इसके बाद, उन्होंने शिशु का भी गला घोंटकर उसका शव रेलवे पटरियों पर रख दिया."

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मुख्य आरोपी मिथुन को गिरफ्तार कर लिया और ट्विंकल के नाबालिग भाई को हिरासत में लिया. उप अधीक्षक मुनीष मीणा ने बताया, "मिथुन को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया और उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, जबकि नाबालिग को किशोर सुधार गृह भेजा गया."