Jodhpur Schools Closed: जोधपुर में स्कूलों पर लगा ताला! ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीमा पर बढ़ा तनाव, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Jodhpur Schools Closed: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और सोशल मीडिया की प्रभावी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

social media
Anvi Shukla

Jodhpur Schools Closed: पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा की गई मिसाइल स्ट्राइक के बाद राजस्थान के जोधपुर जिले में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार (7 मई) को घोषणा की कि 'गुरुवार (8 मई) से अगले आदेश तक जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में छुट्टी रहेगी.' यह फैसला एहतियातन लिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में 9 मई को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. प्रशासन ने यह कदम सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए उठाया है. इन सभी जिलों की सीमाएं पाकिस्तान से लगती हैं और यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा में जुटा प्रशासन

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए राज्य में कुछ देशविरोधी ताकतें साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर सकती हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई जाए.

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में आंतरिक सुरक्षा योजनाओं और आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, डॉक्टर और अन्य मानव संसाधन उपलब्ध रहें.

सीमा पर सेना अलर्ट मोड में

भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए हैं. इसके बाद से पाकिस्तान की तरफ से सीज़फायर उल्लंघन की घटनाएं सामने आई हैं, जिन पर सेना बारीकी से निगरानी रख रही है.