Jaipur Building Collapse: जयपुर में चार मंजिला हवेली ढही! पिता-बेटी की दर्दनाक मौत, मलबे से चीखें सुनकर कांप उठा इलाका
Jaipur Building Collapse: जयपुर के सुभाष चौक इलाके में शुक्रवार देर रात चार मंजिला जर्जर हवेली भरभराकर ढह गई है. हादसे में पिता और 6 साल की बेटी की मौत हो गई, जबकि 5 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है. लगातार बारिश से कमजोर हुई दीवारें इस दर्दनाक हादसे की वजह बनीं है.
Jaipur Building Collapse: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ है. सुभाष चौक के पास बाल भारती स्कूल के पीछे बनी एक चार मंजिला जर्जर हवेली अचानक गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पिता और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच दूसरे लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया है.
हादसा शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे हुआ, जब अचानक पूरी इमारत धड़ाम से गिर गई. मकान के गिरते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों को भेजा गया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया.
मलबे में दबा पूरा परिवार
इस हादसे में 33 साल के प्रभात और उसकी 6 साल की मासूम बेटी पीहू की मौके पर ही मौत हो गई. प्रभात की पत्नी सुनीता (25) गंभीर रूप से घायल हुई और उसे इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. वहीं मलबे में दबे सात लोगों में से पांच को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण हवेली की दीवारें कमजोर हो गई थीं. चूने से बनी यह हवेली काफी पुरानी और जर्जर हालत में थी. जानकारी के मुताबिक, इस हवेली में करीब 20 लोग रहते थे, जिनमें से अधिकांश पश्चिम बंगाल के मूल निवासी हैं.
सुबह तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही एसीपी माणक चौक पीयूष कविया, रामगंज थाना प्रभारी सुभाष कुमार और सुभाष चौक थाना प्रभारी लिखमाराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य सुबह 7 बजे तक जारी रहा. पुलिस और बचाव दल ने आसपास के इलाके को घेराबंदी कर खाली करवाया ताकि किसी और अनहोनी से बचा जा सके. प्रशासन ने हादसे के बाद एहतियातन इलाके को खाली करवा दिया है और दूसरे जर्जर भवनों की जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के पुराने और खस्ताहाल भवनों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें
- गुरुग्राम: मरा हुआ समझकर जिसका कर दिया था अंतिम संस्कार वो एक दिन बाद लौटा घर
- वनडे सीरीज में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की टीम में धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी, मार्क्रम एंड कंपनी के लिए बनेगा 'काल'
- Rakesh Roshan Birthday: आखिर क्यों जिंदगीभर गंजे रहे ऋतिक के पापा राकेश रोशन? छिपी है एक हैरान करने वाली वजह!