जयपुर हिट-एंड-रन मामला, एयरफोर्स की तैयारी कर रही लड़की को थार ने मारी टक्कर; गंभीर चोटों से मौत
जयपुर एक्सप्रेसवे पर एक हिट-एंड-रन मामला सामने आया है, जिसमें थार ने एक 18 साल की लड़की को टक्कर मार दी और मौके से भाग गया. उस लड़की की गंभीर चोटों के चलते मौत हो गई.
नई दिल्ली: बुधवार को जयपुर एक्सप्रेसवे पर एक दुखद हिट-एंड-रन हादसा हुआ. इसमें एक इंडियन एयर फोर्स फिजिकल परीक्षा की तैयारी कर रही 18 साल की एक युवती की जान चली गई. इस घटना से सड़क सुरक्षा और लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं. इस लड़की का नाम अनाया शर्मा था और ये झुंझुनू जिले की रहने वाली थी.
बता दें कि वह अपनी बहन के साथ जयपुर में रह रही थी और अपनी फिजिकल ट्रेनिंग की तैयारी भी कर रही थी. अनाया का इंडियन एयर फोर्स में शामिल होने का सपना था. इसकी तैयारी के लिए वो अपनी अपनी फिटनेस बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से जॉगिंग करती थी.
कैसे हुआ हादसा:
अनाया जयपुर एक्सप्रेसवे के शांति बाग इलाके में जॉगिंग कर रही थी. उसी समय, एक काली महिंद्रा थार वहां तेजी से आ रही थी. इस कार ने अनाया को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. अनाया सड़क पर गिर गई और उसे गंभीर चोटें आईं. आस-पास के लोग उसकी मदद के लिए दौड़े और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन उसकी चोटें इतनी गंभीर थीं कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अनाया को टक्कर मारने के बाद, SUV का ड्राइवर मदद के लिए नहीं रुका. वह मौके से भाग गया, जिससे यह दुर्घटना हिट-एंड-रन का मामला बन गई. पुलिस को बाद में पता चला कि उसी गाड़ी ने सड़क पर आगे जाकर एक और गाड़ी को टक्कर मारी. इस दूसरी टक्कर के बाद, ड्राइवर ने दाढ़ी फाटक के पास SUV छोड़ दी और पैदल भाग गया.
मौके पर पहुंची पुलिस:
सूचना मिलने के तुरंत बाद करधनी पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद महिंद्रा थार SUV को जब्त किया गया. मामले की जांच शुरू हो गई है. अनाया के शव का पोस्टमार्टम किया गया. औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, उसका शव अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को उनके पैतृक गांव में सौंप दिया गया.
आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई हैं. सीसीटीवी कैमरा फुटेज के जरिए डिटेल्स को ट्रैक किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.