ब्रिटिश सासंद बॉब ब्लैकमैन ने जयपुर में आर्टिकल 370 हटाने का किया समर्थन, वीडियो में देखें कैसे PoK पर पाकिस्तान को लताड़ा
ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जयपुर में कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. उन्होंने आर्टिकल 370 हटाने का समर्थन 1992 से करने की बात कही.
जयपुर: ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन एक बार फिर भारत के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. जयपुर के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में आयोजित हाई टी कार्यक्रम में उन्होंने भारत की एकता, जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुद्दे पर साफ और मजबूत बयान दिया. कार्यक्रम के दौरान बॉब ब्लैकमैन ने पहले भारत माता की जय और फिर वंदे मातरम के नारे लगाए. उनके इस कदम ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींचा और माहौल भावनात्मक हो गया.
बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि वह आर्टिकल 370 हटाने के फैसले का समर्थन हाल के वर्षों में नहीं बल्कि 1992 से ही करते आ रहे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि 1992 में कश्मीरी पंडितों को उनके घरों और जमीनों से जबरन बाहर किया गया था. उस समय उन्होंने इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाई थी. उन्होंने कहा कि किसी समुदाय को केवल धर्म और पहचान के आधार पर बाहर करना अन्याय है और इसका विरोध जरूरी है.
देखें वीडियो
ब्रिटिश सांसद ने भाषण में और क्या कहा?
अपने भाषण में ब्रिटिश सांसद ने पाकिस्तान पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का PoK पर अवैध कब्जा भारत की संप्रभुता का उल्लंघन है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जम्मू कश्मीर की पूरी रियासत भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसे भारत के शासन में पूरी तरह शामिल किया जाना चाहिए. ब्लैकमैन ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में सही नहीं ठहराया जा सकता.
ब्लैकमैन ने यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई है और आगे भी उठाते रहेंगे. उन्होंने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने के आरोपों को गंभीर बताया. उनके अनुसार यह न केवल भारत बल्कि पूरे क्षेत्र की शांति के लिए खतरा है.
भारतीय लोकतंत्र और विकास के बारे में क्या कहा?
ब्रिटिश सांसद ने भारतीय लोकतंत्र और विकास की भी खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है और दुनिया में उसकी भूमिका लगातार बढ़ रही है. उन्होंने भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत और स्थायी रिश्तों की जरूरत पर भी जोर दिया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनके बयान का स्वागत किया और तालियों के साथ समर्थन जताया.