पुरानी दुश्मनी का खौफनाक बदला, हाथ-पैर पर सरिए से वार; युवक की हालत गंभीर
राजस्थान के अजमेर में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि दोनों पक्षों में पुरानी दुश्मनी थी और इसी वजह से ये घटना हुई है.
अजमेर शहर के दरगाह इलाके में एक युवक पर कुछ लोगों ने बेरहम तरीके से हमला कर दिया. यह घटना पुरानी दुश्मनी की वजह से हुई है. हमलावरों ने हथियारों का इस्तेमाल किया और पीड़ित को गंभीर चोटें आईं.
पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. बता दें कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी दुश्मनी थी और इस वजह से ये हमला किया गया. हालांकि, युवक की जान बच गई.
घटना कैसे हुई?
दरगाह थाना क्षेत्र के पन्नीग्रान चौक के पास यह वारदात शाम के समय हुई. खादिम समुदाय से जुड़े एक युवक अपने मेहमान के साथ जा रहे थे. तभी पहले से छिपकर बैठे करीब छह लोगोंने उन पर अचानक धावा बोल दिया.
हमलावरों के पास बेसबॉल बैट जैसे डंडे, लोहे की रॉड और तेज धार वाले हथियार थे. उन्होंने युवक पर लगातार वार किए. जान बचाने के लिए पीड़ित पास के एक गेस्ट हाउस में घुस गए लेकिन हमलावर पीछे लगे रहे और वहां भी मारपीट जारी रखी. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर बिना डरे वार कर रहे थे. नाम से कुछ आरोपी इकबाल, जुनेद, नबील और अरबाज बताए जा रहे हैं.
पीड़ित की हालत और इलाज
पीड़ित का नाम सैयद तालीब हुसैन चिश्ती है. हमले में उनके हाथ, पैर, गर्दन और पीठ पर गहरी चोटें आईं. वे खून से लथपथ हो गए. आसपास के लोगों ने उन्हें जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर है.
लोग क्यों चुप रहे?
हैरानी की बात यह है कि घटना के समय वहां काफी लोग मौजूद थे. लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ देखते रहे. कुछ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें भी धमकाया और पीछे हटा दिया. हमले के बाद आरोपी भाग निकले.
पुरानी रंजिश की वजह
पुलिस जांच से पता चला है कि यह हमला दरगाह क्षेत्र में एक दुकान को लेकर चल रहे पुराने विवाद की वजह से हुआ. दोनों पक्षों में काफी समय से तनाव था. इसी गुस्से में हमलावरों ने योजना बनाकर यह वारदात की.
पुलिस अब आरोपियों को पकड़ने में जुटी है. सीसीटीवी की मदद से उनकी पहचान हो रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है. ऐसी घटनाएं समाज में डर पैदा करती हैं.