पिकनिक मनाने बनास नदी के किनारे पहुंचे थे 11 दोस्त, डूबने से 8 की दर्दनाक मौत, 3 अस्पताल में मौत से लड़ रहे जंग

राजस्थान के टोंक से एक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां बनास नदी में नहाने गए 11 दोस्तों में से 8 की डूबकर मौत हो गई, जबकि 3 अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Imran Khan claims
x

Tonk 8 friends died: राजस्थान के टोंक से एक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां बनास नदी में नहाने गए 11 दोस्तों में से 8 की डूबकर मौत हो गई, जबकि 3 अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा टोंक की पुरानी पुलिया के पास हुआ, जहां ये युवा पिकनिक मनाने के लिए आए थे. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को जयपुर से आए 11 दोस्त टोंक के बनास नदी क्षेत्र में पिकनिक के लिए पहुंचे थे. वैष्णो देवी मंदिर के पास नदी के गहरे दह में नहाते समय यह हादसा हुआ. पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया, "मंगलवार को जयपुर निवासी 11 व्यक्ति टोंक बनास नदी पिकनिक के लिए आए थे. इसी दौरान वैष्णो देवी मंदिर के समीप बनास नदी के दह में नहाते समय पानी में डूब गए, जिससे 8 की मौत हो गई.''

तेजी से किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन 

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे. मृतकों के शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों को भी इस दुखद घटना की जानकारी दे दी गई है. 3 गंभीर रूप से घायल लड़कों को फौरन सआदत अस्पताल, टोंक में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. 

प्रशासन का त्वरित रिस्पॉन्स

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एसडीएम, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नदी का गहरा दह और तेज बहाव इस हादसे का कारण हो सकता है.

India Daily