Jhunjhunu Crime News: पानी वाले से 7 साल का अफेयर...पति बना मोहब्बत में बाधा तो पत्नी ने कर दिया मर्डर!
Jhunjhunu Crime News: झुंझुनूं में 45 वर्षीय महिला के अपने से 14 साल छोटे प्रेमी के साथ अवैध संबंध थे. उसने अपने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवाई, लेकिन पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया.

Jhunjhunu Crime News: राजस्थान के झुंझुनूं से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां 45 वर्षीय महिला पूनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पति को रास्ते से हटाने के बाद दोनों ने इसे सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में साजिश की परतें एक-एक कर खुलती गईं.
पूनम का 14 साल छोटे युवक कृष्ण कुमार से सात साल से अवैध संबंध था. कृष्ण कुमार पानी सप्लाई करने का काम करता था और अक्सर पूनम के घर आता था. दोनों की पहली मुलाकात साल 2018 में हुई थी, जब पूनम 38 और कृष्ण कुमार 24 साल का था. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और जल्द ही उनका रिश्ता प्यार में बदल गया.
पति को हुआ शक, बने रिश्तों में दरार
बीते कुछ महीनों से पूनम का पति अनूप सिंह यादव नौकरी छोड़कर घर पर ही रह रहा था, जिससे पूनम और कृष्ण की मुलाकातें बाधित होने लगी थीं. अनूप को दोनों के संबंधों का शक हो गया था, जिससे वह विरोध करने लगा. इसी कारण पूनम और अनूप के बीच लगातार झगड़े होने लगे.
हत्या की रची योजना
9 जून को पूनम और कृष्ण ने अनूप को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 10 जून की रात अनूप टहलने निकला और रास्ते में कृष्ण कुमार से मिला. दोनों ने शराब पी और नशे की हालत में कृष्ण ने लोहे के हथौड़े से अनूप पर हमला कर दिया. बाद में शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया ताकि वारदात को दुर्घटना का रूप दिया जा सके.
पुलिस जांच में खुली साजिश
गोहाना क्षेत्र की पचेरी रोड पर अनूप का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. शुरू में बेटी ने एक्सीडेंट की रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस को शक हुआ. कॉल डिटेल्स और सबूतों की जांच के बाद पूनम और कृष्ण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया. हत्या में इस्तेमाल लोहे का हथौड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
Also Read
- Pratapgarh Crime News: शादी का दबाव बना जानलेवा, प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या; शव को जमीन में दफनाकर परिवार संग हुआ फरार
- फिर हुआ मेघालय हनीमून मर्डर जैसा कांड! प्रेमी को बुलाकर पत्नी ने आधी रात को कराई पति की बेरहम हत्या, बच्चे ने खोल दी पोल
- राजस्थान में 'उड़ान' योजना पर लगा ब्रेक? महिलाओं को नहीं मिल रहे सेनेटरी पैड्स, स्वास्थ्य पर मंडराया खतरा



