दो दिन पहले मुंबई से लौटे युवक की बेरहमी से हत्या, 6 टुकड़ों में मिला शव; शक के घेरे में दोस्त

मृतक की पहचान 36 वर्षीय दविंदर सिंह के रूप में हुई. वह दो दिन पहले ही मुंबई से लुधियाना अपने घर लौटा था. परिजनों के अनुसार, दविंदर घर पर सिर्फ 15 मिनट रुका और फिर बाहर चला गया.

Anuj

लुधियाना: पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जालंधर बाइपास के पास स्थित एक खाली प्लॉट में युवक का शव कई टुकड़ों में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना न सिर्फ बेरहमी की हदें दिखाती है, बल्कि पुलिस के लिए भी एक जटिल चुनौती बन गई है. शव के कुछ हिस्सों के जले होने से मामला और रहस्यमय हो गया है.

खाली प्लॉट में मिला शव

सूचना मिलते ही थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में सामने आया कि शव छह टुकड़ों में था, जिनमें धड़, गर्दन और अन्य हिस्से अलग-अलग स्थानों पर पड़े थे. इलाके को तुरंत सील कर दिया गया. फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया और बारीकी से जांच की.

दो दिन पहले मुंबई से लौटा था मृतक

मृतक की पहचान 36 वर्षीय दविंदर सिंह के रूप में हुई. वह दो दिन पहले ही मुंबई से लुधियाना अपने घर लौटा था. परिजनों के अनुसार, दविंदर घर पर सिर्फ 15 मिनट रुका और फिर बाहर चला गया. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. मंगलवार को उसके दोस्त शेरा के घर जाने की बात सामने आई है. परिवार का दावा है कि दविंदर घर के अंदर गया, लेकिन बाहर निकलते किसी ने नहीं देखा.

शरीर का आधा हिस्सा जला हुआ था

पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि दविंदर के शरीर का आधा हिस्सा जला हुआ था. बाकी अंग एक ड्रम में पाए गए. हालांकि घटनास्थल पर जलने के कोई निशान नहीं मिले. इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और की गई और शव को बाद में खाली प्लॉट में लाकर फेंका गया. यह तरीका हत्या की साजिश और सुनियोजित अपराध की ओर इशारा करता है.

परिवार का दर्द और सवाल

दविंदर सिंह शादी शुदा था और उसकी एक दिव्यांग बेटी है. परिवार सदमे में है और उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि इतनी बेरहमी से उसकी हत्या की गई. परिजनों का कहना है कि शेरा के घर जाने के बाद दविंदर का कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने दोस्त की भूमिका की गहन जांच की मांग की है. 

पहले भी मिल चुका है जला हुआ शव

यह घटना इलाके में हाल के दिनों की दूसरी भयावह वारदात है. तीन दिन पहले मेहरबान थाना क्षेत्र के एक खाली प्लॉट में एक व्यक्ति का जला हुआ शव दो टुकड़ों में मिला था. उस वक्त शव को कुत्ते नोच रहे थे. उस मामले में भी अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस दोनों घटनाओं के बीच किसी संभावित कड़ी से इनकार नहीं कर रही.

सीसीटीवी और पूछताछ पर टिकी जांच

पुलिस आसपास के लोगों, दुकानदारों और संभावित गवाहों से पूछताछ कर रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि व्यक्तिगत रंजिश समेत हर पहलू की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी.