Chandigarh Murder Case: दीपावली की सुबह चंडीगढ़ में हत्याकांड, बेटे ने गला रेतकर की मां की हत्या; परिवार उत्तराखंड का था मूल निवासी

Chandigarh Murder Case: चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में दीपावली की सुबह बेटे ने मां की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतका सुशीला नेगी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थीं. आरोपी रवि पंजाब यूनिवर्सिटी में मुलाजिम है और वारदात के बाद फरार हो गया. पुलिस ने टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है.

Pinterest
Km Jaya

Chandigarh Murder Case: चंडीगढ़ में दीपावली की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने बेरहमी से अपनी ही मां की हत्या कर दी. मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 40 का है, जहां उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल मूल की 39 वर्षीय सुशीला नेगी का शव खून से लथपथ हालत में मिला. हत्या का आरोप उनके बेटे रवि नेगी पर लगा है, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार 20 अक्टूबर की सुबह करीब सात बजे की है. दीपावली के दिन जब लोग पूजा और त्योहार की तैयारी में जुटे थे, उसी समय सेक्टर 40 के एक मकान से चीखने की आवाजें सुनाई दीं. पड़ोसियों ने जब आवाज की दिशा में जाकर देखा तो सुशीला नेगी के घर से आवाजें आ रही थीं. दरवाजा अंदर से बंद था, इसलिए लोगों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया. अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए. सुशीला नेगी खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थीं और उनका गला धारदार चाकू से रेता गया था.

घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच शुरु की. बताया जा रहा है कि आरोपी रवि पंजाब यूनिवर्सिटी में मुलाजिम है. वह अपनी पत्नी और बेटी से अलग रहता था. करीब छह महीने पहले वह अपनी मां के साथ सेक्टर 40 में रहने आया था. पुलिस ने कहा कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है. वारदात में उपयोग किया हुआ चाकू भी वह अपने साथ ले गया है.

आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस ने मृतका के बड़े बेटे और आरोपी की पत्नी से भी पूछताछ की है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पड़ोसियों के अनुसार, सुबह सात बजे के करीब घर से महिला की चीखें सुनाई दी थीं. जब लोग मौके पर पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद मिला. छत के रास्ते अंदर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि सुशीला का शव फर्श पर पड़ा था और आसपास खून फैला था. हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. दीपावली की सुबह मातम में बदल गई और लोगों के चेहरों पर डर और सदमे का माहौल था.