भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब पुलिस ने अधिकारियों की छुट्टी की रद्द, मेडिकल छुट्टियां भी कैंसिल

Punjab Police Cancels Leaves:  पंजाब पुलिस ने गुरुवार को अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही चंदीगढ़ में मेडिकल छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई हैं. 

Shilpa Srivastava

Punjab Police Cancels Leaves: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में एलओसी और पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है. इसे देखते हुए पंजाब पुलिस ने गुरुवार को अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही चंदीगढ़ में मेडिकल छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई हैं. 

आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) और यूएएएम में तैनात सभी मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ को भी निर्देश दिया गया है कि अगले आदेश तक कोई भी किसी भी तरह की छुट्टी न लें. चंडीगढ़ यूटी के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्वास्थ्य निदेशक ने कहा है कि 24/7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैयार रहें. किसी भी समय किसी को भी ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है. ऐसा होने पर अधिकारियों को तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा. कॉल पर उन्हें 24/7 उपलब्ध रहना होगा. 

बीएसएफ ने अधिकारियों की छुट्टियां की रद्द:

बुधवार को बीएसएफ ने भी अपने कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि बटालियनों में कुछ लोग (निश्चित प्रतिशत) छुट्टी पर रहते हैं लेकिन इन कर्मियों को अब तत्काल प्रभाव से वापस बुलाया जा रहा है.

बीएसएफ पंजाब, राजस्थान और गुजरात में फैली भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के 2,289 किलोमीटर की सुरक्षा करती है. जम्मू-कश्मीर में, बल को सीमा के 198 किलोमीटर क्षेत्र की सुरक्षा का काम सौंपा गया है. एलओसी पर, बीएसएफ पीर पंजाल पर्वत सीरीज में सेना के साथ कॉर्डिनेशन करता है.

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद, पाकिस्तान ने एलओसी पर बिना उकसावे के गोलीबारी की है, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने घर में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को खत्म कर दिया.