'राज्य सरकार का पुराना अतिथि गृह', शीश महल विवाद पर भगवंत मान ने बीजेपी पर किया पलटवार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस सरकारी आवास को ‘शीश महल’ कहा जा रहा है, वह पहले से सीएम आवास का हिस्सा है, कोई विशेष निर्माण नहीं हुआ.

social media
Kuldeep Sharma

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी द्वारा लगाए गए 'शीश महल' के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष झूठी कहानियां गढ़कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है. 

मान ने साफ किया कि जिस आवास को बीजेपी 'शीश महल' बता रही है, वह राज्य सरकार का पुराना अतिथि गृह है, जहां पहले भी मेहमान ठहरते आए हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं को चुनौती दी कि अगर असली 'शीश महल' देखना है तो वे उन्हें दिखाने को तैयार हैं.

बीजेपी के आरोपों पर सीएम मान का पलटवार

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जिस मकान को बीजेपी 'शीश महल' कह रही है, वही घर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल में भी मेहमानों के लिए इस्तेमाल होता था. उन्होंने बताया कि एक पाकिस्तानी पत्रकार और कैप्टन अमरिंदर के मित्र भी इसी घर में ठहरे थे. उस समय बीजेपी ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी. अब जब वही मकान आम आदमी पार्टी के नेताओं के उपयोग में है, तो बीजेपी को परेशानी क्यों हो रही है?

'कोई नई मरम्मत या विशेष निर्माण नहीं'

मान ने कहा कि इस घर में कोई नई मरम्मत या विशेष सजावट नहीं की गई है. यह घर पंजाब और हरियाणा के मंत्रियों के अन्य सरकारी आवासों की तरह ही साधारण है. उन्होंने बताया कि इसे किसी निजी या विलासिता के मकसद से नहीं, बल्कि सरकारी अतिथियों के ठहरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सीएम ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है.

'असली शीश महल दिखाने को तैयार हूं'

मुख्यमंत्री ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अगर बीजेपी को असली 'शीश महल' देखने हैं तो वे खुद उन्हें दिखाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह, जो अब बीजेपी में हैं, और सुखबीर बादल के आलीशान महल असली विलासिता के प्रतीक हैं. मान ने कहा कि वे उनके महलों के पते देने को भी तैयार हैं ताकि जनता खुद अंतर देख सके.

बीजेपी पर लगाया 'राजनीतिक हताशा' का आरोप

मान ने कहा कि बीजेपी के पास पंजाब के मुद्दों पर कोई ठोस एजेंडा नहीं है, इसलिए वह झूठे आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशानी है. मान ने दावा किया कि पंजाब में आप के कार्यक्रमों में भारी जनसमर्थन देखकर बीजेपी बौखला गई है.

पंजाब में जारी राजनीतिक तनातनी

इस बयान के बाद पंजाब की राजनीति में गर्मी और बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है, जबकि बीजेपी का कहना है कि सरकार जनता का पैसा आराम और विलासिता पर खर्च कर रही है. दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल को और गरमा रहा है.