पंजाब में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, भगवंत मान ने घटिया काम करने वाले ठेकेदार का भुगतान रोका

पंजाब की जनता ने सोशल मीडिया पर सीएम के इस सख्त रुख की तारीफ करते हुए लिखा , “पहली बार कोई मुख्यमंत्री खुद सड़क पर उतरा और ठेकेदार की क्लास ली. भगवंत मान है तो भरोसा है!

IDL
Hemraj Singh Chauhan

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज पटियाला में उस समय अधिकारियों के होश उड़ा दिए जब वे अचानक तीन निर्माणाधीन सड़कों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए.रीतखेड़ी लिंक रोड पर सड़क की लेयर खुद उखड़वाई, नमूने लिए और मानक से कम गुणवत्ता पाते ही ठेकेदार को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी करने व उसका सारा भुगतान रोकने के सख्त आदेश दे दिए.

दो सड़कें पास, एक फेल – सीएम ने खुद लिया सैंपल

मुख्यमंत्री ने आज पटियाला-सरहिंद सड़क और फतेहगढ़ साहिब की रुड़की-रिउंणा पलैन रोड का भी निरीक्षण किया. इनमें से दो सड़कों का काम संतोषजनक मिला, लेकिन रीतखेड़ी लिंक रोड पर ठेकेदार ने मानकों से खिलवाड़ किया था. भगवंत मान ने गुस्से में कहा,“ये जनता का पैसा है. अगर कोई ठेकेदार सोचेगा कि लेयर पतली डालकर बचत कर लेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. भुगतान तुरंत रोक दो और कारण बताओ नोटिस थमा दो.”

16,209 करोड़ से बनेंगी 44,920 किलोमीटर सड़कें-,  साल मेंटेनेंस की गारंटी

सीएम ने बताया कि पंजाब के इतिहास की सबसे बड़ी सड़क क्रांति चल रही है. कुल लागत: ₹16,209 करोड़, कुल लंबाई: 44,920 किलोमीटर  
टारगेट: 2026 के अंत तक पूरा  
खास बात: हर सड़क के साथ 5 साल की फ्री मेंटेनेंस अनिवार्य  
सड़कों पर चमकदार मार्किंग, कैट आई, साइन बोर्ड – विश्व स्तरीय सुरक्षा मानक

इसके अलावा 19,373 किलोमीटर ग्रामीण लिंक रोडों पर 4,092 करोड़ का काम पहले ही शुरू हो चुका है.

सड़क बनाने से पहले सीवरेज-पानी की लाइन डालो, फिर डालो टार”

भगवंत मान ने सख्त हिदायत दी कि अब कोई सड़क बनाने से पहले सभी विभागों (सीवरेज, जल सप्लाई, फाइबर) का काम पूरा करवाना अनिवार्य है. “पहले सड़क बनाओ, फिर तोड़ो – ये खेल अब बंद. एक बार बनी सड़क 10-15 साल चलेगी.”

जनता से अपील – “आपकी सड़क, आपकी निगरानी”

मुख्यमंत्री ने लोगों से सीधा संदेश दिया, “सड़क आपके पैसे से बन रही है. अगर ठेकेदार घटिया माल डाल रहा हो, लेयर पतली डाल रहा हो तो फोटो-वीडियो लेकर मेरे पास भेजो. मैं खुद एक्शन लूंगा.

”फ्लाइंग स्क्वॉड सख्त – कई ठेकेदारों के कॉन्ट्रैक्ट रद्द

सीएम ने खुलासा किया कि उनकी फ्लाइंग स्क्वॉड पूरे पंजाब में सड़कों की जांच कर रही है. घटिया काम की शिकायतें आने पर कई ठेकेदारों के कॉन्ट्रैक्ट पहले ही रद्द किए जा चुके हैं.
 “जो ठेकेदार या अफसर मिलकर लूटेगा, उसे जेल भेजेंगे. कोई बख्शा नहीं जाएगा.”

पंजाब की जनता ने सोशल मीडिया पर सीएम के इस सख्त रुख की तारीफ करते हुए लिखा , “पहली बार कोई मुख्यमंत्री खुद सड़क पर उतरा और ठेकेदार की क्लास ली. भगवंत मान है तो भरोसा है!