SIR

पंजाब में सोफे से उठते समय बंदूक चलने से NRI की मौत, CCTV फुटेज से घटना आई सामने

पंजाब से एक ऐसी CCTV फुटेज सामने आई है, जिसने सबका दिल दहला कर रख दिया है. फुटेज में एक युवक सोफे पर बैठा हुआ दिख रहा है.

X
Ashutosh Rai

पंजाब : पंजाब से एक ऐसी CCTV फुटेज सामने आई है, जिसने सबका दिल दहला कर रख दिया है. फुटेज में एक युवक सोफे पर बैठा हुआ दिख रहा है. सोफे से उठते ही कमर में रखी बंदूक चल गई. गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार के लोग मदद के लिए दौड़ते हुए उसके पास आते दिखें. बाद में वह उसे कमरे से बाहर निकाल रहे थे. पंजाब के फिरोजपुर में युवक की मौत हो गई.

रिश्तेदार के साथ सोफे पर बैठा था

युवक की पहचान हरपिंदर सिंह उर्फ ​​सोनू के नाम से हुई है. वह एक NRI था. बताया जा रहा है कि वह हाल ही में धानी सुच्चा सिंह गांव में रहने आया था. घटना के समय हरपिंदर एक रिश्तेदार के साथ सोफे पर बैठा था. पुलिस ने बताया कि जैसे ही वह खड़ा हुआ, पिस्तौल चल गई और गोली उसके पेट में लग गई. यह घटना घर के CCTV कैमरों में कैद हो गई.

बठिंडा ले जाते समय हुई मौत

CCTV फुटेज में गोली चलने की आवाज़ सुनकर परिवार के लोग हरपिंदर की मदद के लिए दौड़ते और उसे कमरे से बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं. उसे एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया और बठिंडा ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

हरपिंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सदर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर ने हरपिंदर के पिता दर्शन सिंह का बयान दर्ज किया. साथ ही BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 194 के तहत कार्रवाई करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया.

दो साल की बेटी का पिता

हरपिंदर, जो हाल ही में विदेश से लौटा था और जिसकी हाल ही में शादी हुई थी. उसकी दो साल की बेटी भी थी. उसका अंतिम संस्कार मंगलवार को हुआ, जिसमें उसके गांव और आम आदमी पार्टी (AAP) के कई लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे. परिवार में इस हादसे के बाद कोहराम मच गया है. चंद पलों में बैठे हुए उनके बेटे की मौत ने सबको गहरे दुख में डाल दिया है. गांव में भी सन्नाटा पसर गया है.