menu-icon
India Daily

लुधियाना में पुलिस ने एनकाउंटर में किया 2 आतंकी को अरेस्ट, हैंड ग्रेनेड समेत किए कई हथियार बरामद

पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आतंकी के साजिश को भी नाकाम कर दिया.

auth-image
Princy Sharma

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम कर दी गई है. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दोनों को मार गिराया गया. उनके पास से हैंड ग्रेनेड और पिस्टल समेत हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. खबर है कि आतंकी हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल करके बड़ा आतंकी हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे. खबर है कि BKI से जुड़े दोनों आतंकी ISI के गाइडेंस में काम कर रहे हैं.

यह एनकाउंटर गुरुवार शाम लुधियाना के लाडोवाल के पास हुआ, जब पुलिस की एक टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी दो आतंकी वहां से गुजर रहे थे. जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्हें शक हुआ और आरोपी भाग गए. जब ​​उन्होंने उनका पीछा किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की कई टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने दो आतंकियों को घेर लिया, जो क्रॉसफायर में घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें पकड़कर हॉस्पिटल ले गई.