BSF Punjab Operation: पंजाब में BSF-पुलिस की बड़ी कामयाबी, 18 पिस्तौल, 1847 कारतूस सहित दो गिरफ्तार, तस्करी मॉड्यूल का हुआ भंडाफोड़
बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फाजिल्का जिले से हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ. 18 पिस्तौल, 1847 कारतूस और 42 मैगजीन बरामद की गईं और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. यह नेटवर्क सीमा पार से सक्रिय गैंगस्टरों से जुड़ा था और पंजाब में आपराधिक गतिविधियों के लिए हथियार सप्लाई कर रहा था.
BSF Punjab Operation: पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और CIA फाजिल्का की संयुक्त कार्रवाई में हथियार तस्करी के बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है. 11 सितंबर की रात को फाजिल्का जिले के गांव थेह कलंदर में चलाए गए इस विशेष ऑपरेशन में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बरामदगी में 18 पिस्तौल, 1847 जिंदा कारतूस और 42 मैगजीन शामिल हैं.
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया. टीम को पहले से सूचना मिली थी कि सीमा क्षेत्र से हथियारों की बड़ी खेप भारत में भेजी जा रही है. उसी आधार पर BSF की इंटेलिजेंस विंग और CIA फाजिल्का ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और साजिश को नाकाम कर दिया.
आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की फिराक
अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान से नशा और आतंक फैलाने की बड़ी योजना रची जा रही थी. हथियारों की इतनी बड़ी मात्रा पकड़े जाने से साफ है कि दुश्मन ताकतें पंजाब में शांति भंग करने और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थीं. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को विदेश में बैठे हैंडलर्स का समर्थन प्राप्त था. उनकी निशानदेही पर हथियार और कारतूस बरामद किए गए. जांच में सामने आया है कि यह मॉड्यूल सीमा पार से सक्रिय गैंगस्टरों और तस्करों के नेटवर्क से जुड़ा था और पंजाब में अवैध गतिविधियों के लिए हथियार सप्लाई कर रहा था.
आरोपियों से पूछताछ जारी
डीजीपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि विदेशी हैंडलर्स और पंजाब में फैले नेटवर्क की पूरी जानकारी जुटाई जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस इस तस्करी नेटवर्क के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक को ट्रेस कर रही है. सहयोगियों की पहचान करने और पूरे गिरोह को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इन हथियारों का इस्तेमाल
उन्होंने स्पष्ट किया कि इन हथियारों का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों, गिरोहबाजी और अवैध वारदातों में होना था. यह कार्रवाई इस बात का सबूत है कि पंजाब पुलिस और बीएसएफ मिलकर सीमापार से होने वाले अपराध और संगठित तस्करी नेटवर्क पर सख्ती से नकेल कस रही है. अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि इस मामले में जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इस ऑपरेशन ने न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनी एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है.