ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर पर लौट रही रौनक! अटारी, हुसैनीवाला और सादिकी बॉर्डर पर फिर शुरू हुआ बीटिंग रिट्रीट समारोह
Beating Retreat Restarts Today At Punjab Border: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू हो गई है. यह सेरेमनी अटारी, हुसैनीवाला और सादिकी बॉर्डर चेक पोस्ट पर आयोजित की जा रही है, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद दस दिनों के लिए स्थगित थी.
Beating Retreat Restarts Today At Punjab Border: भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित पंजाब के तीन प्रमुख बॉर्डर चेक पोस्ट – अटारी, हुसैनीवाला और सादिकी पर बहुप्रतीक्षित 'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी मंगलवार को एक बार फिर शुरू हो गई. यह परंपरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद दस दिनों तक बंद रही थी.
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के आईजी अतुल फुलज़ेले ने बताया, 'बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी मंगलवार शाम 6 बजे से दोबारा शुरू की जा रही है. हालांकि, इस दौरान सीमा के गेट बंद रहेंगे और हमारे जवान पाकिस्तान रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाएंगे.' यह फैसला दोनों देशों के बीच शांति की ओर एक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.
पर्यटकों में दिखा उत्साह
समारोह की वापसी से पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. गुजरात से आई पर्यटक भाविनी सेन ने कहा, 'हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे आने पर बीएसएफ ने यह डेली परेड फिर शुरू कर दी. अब हमारी अमृतसर यात्रा पूरी मानी जाएगी.'
स्थानीय लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
अटारी बॉर्डर पर आने वाले पर्यटकों पर निर्भर स्थानीय टैक्सी और ऑटो चालकों की भी उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं. टैक्सी चालक अरमान ने कहा, 'पिछले एक हफ्ते में मेरी कमाई लगभग शून्य थी, क्योंकि अटारी आने वाला कोई नहीं था. लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो रहा है, ऐसा लग रहा है.'
सीमा पर लौटती सामान्य स्थिति
बीटिंग रिट्रीट समारोह न केवल एक दर्शनीय आयोजन है, बल्कि यह भारत-पाकिस्तान सीमा पर शांति और अनुशासन का प्रतीक भी माना जाता है. इसे देखने हजारों पर्यटक रोज़ आते हैं, जिससे स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा मिलता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला सार्वजनिक संकेत है कि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.
और पढ़ें
- Arvind Kejriwal Nasha Mukti Yatra: 'पंजाब का हर एक कोना नशे से मुक्त', AAP सरकार ने पंजाब में निकाली 351 नशा मुक्ति यात्राएं
- Chinese Drones In Punjab Border: चीन के ड्रोन से पाकिस्तान पंजाब बॉर्डर से भेज रहा है हेरोइन और IED, BSF की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
- पंजाब में NIA का बड़ा एक्शन, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 15 ठिकानों पर रेड; पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले के खिलाफ की कार्रवाई