menu-icon
India Daily

पंजाब को मिला 900 करोड़ का तोहफा, मोहाली बनेगा मेडिकल कैपिटल

रोजगार के नए अवसरमुख्यमंत्री भगवंत मान की दूरदृष्टि और पंजाब सरकार की सक्रिय नीतियों के चलते, यह परियोजना 2,200 से अधिक प्रत्यक्ष और हजारों अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेगी. यह नौकरियाँ विशेष रूप से युवाओं को हेल्थकेयर इंडस्ट्री में करियर बनाने का सुनहरा मौका देंगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Mohali
Courtesy: Social Media

Punjab News: रोजगार के नए अवसरपंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में प्रदेश को “रंगला, सेहतमंद, और भविष्य के लिए तैयार” बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है. फोर्टिस हेल्थकेयर ने मोहाली में अपने कैंपस के विस्तार के लिए ₹900 करोड़ के निवेश की घोषणा की है. इस परियोजना के तहत मोहाली को उत्तरी भारत का मेडिकल हब बनाने की योजना है, जो न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करेगी, बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी लेकर आएगी.

 इस निवेश के तहत मोहाली में 13.4 एकड़ में फैला एक अत्याधुनिक उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence) स्थापित किया जाएगा. इस विस्तार में 400 से अधिक नए बेड्स, अत्याधुनिक ICU, कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, अंग प्रत्यारोपण, और रोबोटिक सर्जरी जैसी 40 से अधिक सुपरस्पेशलिटी सुविधाएं शामिल होंगी. उद्योग और स्वास्थ्य मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि यह परियोजना पंजाब को मेडिकल टूरिज्म और हेल्थकेयर इनोवेशन का गढ़ बनाएगी. वर्तमान में फोर्टिस का मोहाली कैंपस 375 बेड्स और 194 ICU बेड्स के साथ क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएँ प्रदान कर रहा है. इस नए निवेश से यह कैंपस और सशक्त होगा, जिससे पंजाब के नागरिकों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ उनके घर के पास उपलब्ध होंगी.

रोजगार के नए अवसरमुख्यमंत्री भगवंत मान की दूरदृष्टि और पंजाब सरकार की सक्रिय नीतियों के चलते, यह परियोजना 2,200 से अधिक प्रत्यक्ष और हजारों अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेगी. यह नौकरियां विशेष रूप से युवाओं को हेल्थकेयर इंडस्ट्री में करियर बनाने का सुनहरा मौका देंगी. इसके अतिरिक्त, पंजाब सरकार की निजी-सार्वजनिक साझेदारी (PPP) नीतियों ने निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

 पंजाब का हेल्थकेयर विजन

सेहतमंद, रंगला पंजाब”पंजाब सरकार ने हॉस्पिटल PPP एक्ट के तहत कई पायलट प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं, जिससे चिकित्सा संसाधनों, नई तकनीकों, और डॉक्टरों की उपलब्धता में सुधार हुआ है. मोहाली के अलावा, लुधियाना, अमृतसर, और जालंधर जैसे शहरों में भी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पतालों की स्थापना की जा रही है. फोर्टिस हेल्थकेयर ने 2013 से अब तक पंजाब में ₹1,500 करोड़ से अधिक का निवेश किया है, जिससे लुधियाना में 259 बेड्स वाला सुपरस्पेशलिटी कैंपस और अमृतसर व जालंधर में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित की गई हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा शुरू की गईं 800 से अधिक आम आदमी क्लीनिक, मुफ्त दवाइयां और 38 प्रकार की मुफ्त डायग्नॉस्टिक सेवाएं पंजाब को स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी बना रही हैं. इन प्रयासों से पंजाब का स्वास्थ्य क्षेत्र राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है.

“सेहतमंद, रंगला पंजाब”

फोर्टिस हेल्थकेयर और पंजाब सरकार की यह साझेदारी न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगी, बल्कि आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में भी योगदान देगी. यह परियोजना पंजाब के “सेहतमंद, रंगला पंजाब” के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी. आने वाले वर्षों में, पंजाब न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर हेल्थकेयर इनोवेशन का नेतृत्व करेगा.