menu-icon
India Daily

Punjab ED Raids: पंजाब-चंडीगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 95 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग का इस तरह हुआ पर्दाफाश

पंजाब और चंडीगढ़ में ईडी ने 8 ठिकानों पर छापेमारी कर 95 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले का खुलासा किया. कंपनी पर आरोप है कि उसने जमीन को गिरवी रखकर बाद में बेच दिया, जिससे राज्य को नुकसान और कंपनी को फायदा हुआ. ईडी अब अपराध से कमाए गए पैसों की जांच कर रही है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Punjab ED raids
Courtesy: Social Media

Punjab ED Raids: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने पंजाब और चंडीगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को आठ ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई M/s Wahid Sandhar Sugars Ltd. और उससे जुड़ी कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की गई. जांच में पता चला है कि करीब 95 करोड़ रुपये का घोटाला मुआफी जमीन के गलत इस्तेमाल से किया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जमीन महाराजा जगत जीत सिंह, रियासत कपूरथला ने साल 1933 में एक चीनी मिल चलाने की शर्त पर दी थी. नियमों के मुताबिक, इस जमीन को न तो बेचा जा सकता था और न ही गिरवी रखा जा सकता था लेकिन साल 2000 में जब मिल का संचालन शुरू हुआ, तो कंपनी ने नियमों का उल्लंघन कर जमीन को पहले गिरवी रखा और बाद में बेच भी दिया.

गैरकानूनी लेन-देन से भारी मुनाफा 

ईडी की छापेमारी पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई है. आरोप है कि कंपनी ने इस गैरकानूनी लेन-देन से भारी मुनाफा कमाया, जबकि पंजाब सरकार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. ईडी अब इन अपराधों से कमाई गई रकम की जांच कर रही है.

अहम दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड

जांच अधिकारियों के मुताबिक, इस घोटाले की रकम लगभग 95 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. ईडी ने छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिए हैं. एजेंसी का मानना है कि इस मामले में आगे और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

जमीन पर मालिकाना हक

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस जमीन पर मालिकाना हक को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब ईडी की छापेमारी के बाद मामला गंभीर रूप से सामने आया है. अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि इस गैरकानूनी प्रक्रिया में किन अन्य लोगों या अधिकारियों की संलिप्तता रही है. फिलहाल, ईडी ने संबंधित कंपनियों और व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है.